एयर इंडिया में वेतन कटौती के मामले में सरकार से हस्तेक्षेप का आग्रह का अंतरराष्ट्रीय संगठन ने किया समर्थन

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि चालक दल के सदस्यों को वास्तविक उड़ान घंटे के आधार पर भुगतान किया जाएगा जबकि पहले 70 घंटे के लिये नियत भुगतान किया जाता था. इस कदम से पायलटों के मासिक वेतन में करीब 60 प्रतिशत की कमी आयी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

उड़ान भत्ते में भारी कटौती का विरोध कर रहे एयर इंडिया के पायलटों को अंतररष्ट्रीय पायलटों के संगठन से समर्थन मिला है. संगठन ने बुधवार को सरकार को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन्स पायलट्स एसोसिएशन (आईएफएएलपीए) की भारतीय इकाई ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में कहा कि ड्यूटी पर होने के बावजूद एयर इंडिया के पायलटों के वेतन में बड़ी कटौती की गयी है, यह दु:खद है.

सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति से पार पाने के लिये लागत कटौती कर रही है। कोविड-19 का एयरलइन पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि चालक दल के सदस्यों को वास्तविक उड़ान घंटे के आधार पर भुगतान किया जाएगा जबकि पहले 70 घंटे के लिये नियत भुगतान किया जाता था. इस कदम से पायलटों के मासिक वेतन में करीब 60 प्रतिशत की कमी आयी है.

Share Now

\