World Television Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं इससे जुड़े रोचक तथ्य!

प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में टेलीविजन के महत्व को उजागर करना है. यह ऐसा अनोखा माध्यम है, जो लोगों को मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति, धर्म एवं ताज़ातरीन समाचारों से परिचय कराता है.

World Television Day 2023

प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में टेलीविजन के महत्व को उजागर करना है. यह ऐसा अनोखा माध्यम है, जो लोगों को मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति, धर्म एवं ताज़ातरीन समाचारों से परिचय कराता है. यह आम से खास सभी लोगों को दुनिया भर से जुड़ने और एक दूसरे के बारे में जानने और समझने में मदद करता है. विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर आइये जानते हैं टेलीविजन से संबंधित कुछ रोचक और तथ्यपरक बातें...

विश्व टेलीविजन दिवस का महत्व

विश्व टेलीविजन दिवस हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह डब्बा जैसा दिखने वाला टीवी सेट दुनिया भर की जानकारी को संपूर्ण विश्व में प्रसारित करना, जनमत को आकार देना और सामाजिक मानदंडों को प्रभावित करने वाले एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में भी कार्य करता है. यही नहीं यह बॉक्स नाटक, कॉमेडी, रियलिटी शो से लेकर स्पोर्ट्स तक के माध्यम से दर्शकों को बांध कर रखने की सामर्थ्य रखता है. विश्व टेलीविजन दिवस का उत्सव उन लेखकों, निर्देशकों, निर्माताओं, संगीतकारों एवं अन्य कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है. यह भी पढ़ें : Amla Navami 2023 Wishes: आंवला नवमी की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

विश्व टेलीविजन दिवस का इतिहास

दुनिया में पहली बार टेलीविजन का प्रसारण 21 नवंबर 1996 को हुआ था. इसके पश्चात संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की, जब संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पहले वर्ल्ड टेलीविजन फोरम का आयोजन किया था. इस आयोजन में प्रमुख मीडिया हस्तियां फोरम की सदस्य थीं, जहां उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर टेलीविजन के महत्व पर चर्चा की. इसके बाद 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.

जहां तक टीवी के आविष्कार की बात है, एक स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने 1924 में किया था. इसके बाद 1927 में फिलो फार्न्सवर्थ ने दुनिया के पहले वर्किंग टेलीविजन का निर्माण किया था, जिसे 01 सितंबर 1928 को प्रेस के सामने प्रस्तुत किया था. रंगीन टीवी का आविष्कार भी जॉन लोगी बेयर्ड ने 1928 में किया था, जबकि पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सेवा की शुरुआत 1940 में हुई थी.

टेलीविजन के संदर्भ में कुछ रोचक और ज्ञानपरक तथ्य

* प्रथम रिमोट कंट्रोल का आविष्कार साल 1950 में यूजीन पोली ने किया था.

* दुनिया का पहला टेलीविजन समाचार साल 1948 में अमेरिकी टीवी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम कैमल न्यूज कारवां था.

* टीवी पर प्रथम संगीत वीडियो द बैंगल्स निर्मित ‘वीडियो किल्ड द रेडियो स्टार’ था, जिसका प्रसारण साल 1981 में एमटीवी पर किया गया था.

* दुनिया का प्रथम टीवी मिनी सीरीज लिटिल वुमेन थी, जिसका प्रसारण 1970 में हुआ था.

* पहले व्यावसायिक रंगीन टेलीविजन का प्रसारण साल 1951 में संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया था.

* पहले मैकेनिकल टेलीविजन का आविष्कार 1884 में जर्मन निवासी इंजीनियर पॉल निपको ने 1884 में किया था.

* टेलीविजन पर पहला रंगीन टीवी शो 1952 में प्रसारित शो ऑवर मिशा ब्रूक्स सिटकॉम था.

* पहले इलेक्ट्रॉनिक टीवी का आविष्कार 1929 में व्लादिमीर ज्वार किन ने किया था.

* पहला टीवी रियलिटी शो ‘कैंडिड कैमरा’ था, जिसका प्रसारण 1948 में हुआ था.

Share Now

\