World Hunger Day 2025: ‘भूख सिर्फ पेट की हार नहीं, इंसानियत की भी हार है! विश्व भूख दिवस पर ऐसे महत्वपूर्ण कोट्स अपने शुभचिंतकों को शेयर करें!

   एक कहावत मशहूर है पहले पेट पूजा फिर काम दूजा, वस्तुतः भूख एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय समस्या है. एक गैर लाभकारी संगठन द हंगर प्रोजेक्ट  के अनुसार दुनिया भर में प्रतिदिन लगभग 820 मिलियन से ज्यादा लोग भूखे पेट सोते हैं, जिससे तमाम बीमारियां पनपती हैं, भूख क इस समस्या को विश्व पटल पर लाने के उद्देश्य से द हंगर प्रोजेक्ट संगठन विश्व भूख दिवस (World hunger Day) की पहल शुरू की. उन्हीं के प्रयास हर वर्ष 28 मई को विश्व भूख दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में भूख को मिटाना है. भूख को खाना खिलाना ऐसी पहल है, जिसे हर कोई समझ और सराह सकता है. हम सभी दुनिया से भूख मिटाने हेतु कृत संकल्प हैं. विश्व भूख दिवस के संदर्भ में जन-जागरण का प्रयास भी पुनीत कार्य हो सकता है. इस अवसर पर हम अपने इष्ट-मित्रों को ये कोट्स भेजकर इस दिवस का हिस्सा बन सकते हैं.

विश्व भूख दिवस हेतु कुछ प्रेरणादायक एवं प्रभावशाली कोट्स

* ‘भूख दान का नहीं, न्याय का मुद्दा है.,’ जैक्स डियोफ

* ‘भूखा आदमी सही या गलत नहीं देख सकता, वह सिर्फ़ खाना देखता है.’ पर्ल एस. बक यह भी पढ़ें : Eid Mehndi Design: इस बार ईद पर लगाएं ये मंडला, बैक हैंड और फिंगर मेहंदी डिजाइन, देखें पैटर्न

* ‘अमेरिका में 35 मिलियन लोग भूखे हैं या उन्हें नहीं पता कि उनका अगला भोजन कहां से आएगाऔर उनमें से 13 मिलियन बच्चे हैं.

* ‘अगर कोई दूसरा देश हमारे बच्चों के साथ ऐसा कर रहा होतातो हम युद्ध की स्थिति में होते.’ जेफ ब्रिजेस

* ‘सौ साल बाद यह बात मायने नहीं रखेगी कि आपका बैंक खाता क्या थाआप किस तरह के घर में रहते थेया आप किस तरह के कपड़े पहनते थेदुनिया बहुत अलग हो सकती है क्योंकि आप एक बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण थे.’ -लेखक अज्ञात

* ‘भूखा आदमी स्वतंत्र नहीं होता. एडले ई. स्टीवेंसन

* ‘यह इतिहास में पहली पीढ़ी है, जो गरीबी के अभिशाप के बारे में कुछ कर सकती है. हमारे पास ऐसा करने के साधन हैं. हम धरती से भूख को मिटा सकते हैं. ह्यूबर्ट हम्फ्री

* ‘भोजन राष्ट्रीय सुरक्षा है। भोजन अर्थव्यवस्था है। यह रोजगार हैऊर्जा हैइतिहास है। भोजन ही सब कुछ है. जोस एन्ड्रेस

* ‘भूख सिर्फ पेट की हार नहीं, बल्कि इंसानियत की भी हार होती है.

* ‘जहाँ एक रोटी फेंकी जाती हैवहीं कोई भूखा सो जाता है.’

* ‘भूख मिटाने का पहला कदम, जागरूकता फैलाना.’

* ‘खाद्य सुरक्षा हर इंसान का अधिकार हैना कि कोई विशेषाधिकार.’

* ‘यदि आपके पास अतिरिक्त भोजन हैतो किसी भूखे के लिए यह जीवन रक्षक है.’

* ‘भूख के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार. करुणा और सहयोग.’

* ‘एक साथ मिलकर हम वह दुनिया बना सकते हैंजहाँ कोई भूखा न सोए.’

* ‘भूख को हराना हैतो बर्बादी को रोकना होगा.’

* ‘विश्व भूख दिवस, याद दिलाता है कि हम एक-दूसरे के लिए जिम्मेदार हैं.’

* ‘भूख को नज़रअंदाज़ करनामानवता को नकारना है.’