World Cancer Day 2021 Quotes and HD Images: विश्व कैंसर दिवस पर अपने प्रियजनों को यह कोट्स और स्लोगन भेजकर घातक बीमारी के प्रति करें जागरूक

कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने और इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पूरे विश्वभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर डे मनाया जाता हैं. विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी साल 2000 को पेरिस में न्यू मिलेनियम के लिए कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन में हुई थी.

World Cancer Day 2021 HD Images (Photo Credits: File Image)

कैंसर (Cancer) एक जानलेवा गंभीर बीमारी हैं. इस बीमारी के चपेट में नवजात बालक से लेकर बूढों तक हर कोई आ सकता हैं. यह एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसकी कोशिकाएं धीरे-धीरे एक स्वस्थ शरीर को खत्म कर देती हैं. कैंसर का नाम सुनते ही शरीर कप- कपाने लगाते हैं क्योंकि दुनिया में किसी भी बीमारी का इलाज हैं लेकिन कैंसर का अभी तक कोई इलाज नहीं निकल पाया है. ऐसे में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक  करने और इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पूरे विश्वभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता हैं. विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी साल 2000 को पेरिस में न्यू मिलेनियम के लिए कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन में हुई थी. कैंसर के अलग-अलग स्टेज होते हैं, जिनके जरिए डॉक्टर कैंसर के मरीज का इलाज करते हैं

मानवी शरीर अलग- अलग सेल्स से बना होता है. सेल्स पर का  शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और सेल्स बेहिसाब तरीकेसे बढ़ने लगती हैं, उसे कैंसर कहा जाता हैं. कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरुआत होती है. तंबाखू, गुटखा, धुम्रपान जैसे नशीली पदार्थ का सेवन करने से या फिर अल्ट्रावॉलेट रे या फिर रेडिएशन से कैसर होता हैं. जैसे-जैसे शरीर में कैंसर के सेल्स बढ़ते  रहते हैं  वैसे-वैसे ट्यूमर यानि एक प्रकार की गांठ बन जाती है जो पूरे शरीर मैं फैलती है. आज दुनिया भर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर आप इन इंग्लीश कोट्स और स्लोगन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर करके इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं. यह भी पढ़े: World Cancer Day 2021: क्या कैंसर साध्य है? भारत में 5 कॉमन कैंसर कौन से हैं?

World Cancer Day 2021 HD Images (Photo Credits: File Image)

“Pancreatic Cancer Is Another Speed Bump Thrown Our Way in the Road of Life. We May Slow Down  but We Do Not Stop Living Our Daily Lives.” – Michael

“You Beat Cancer by How You Live, Why You Live and  in the Manner in Which You Live.” – Stuart Scott

“Every Day Is a Chance to Create a Memory and to Love a Little More.” — Jessi Hooks

World Cancer Day 2021 HD Images (Photo Credits: File Image)

“You Can Achieve Anything You Set Your Mind to.” – Jimmy

“All We’ve Got Is Hope, and We Hang On to That Every Single Day.” – Caleb Scott

World Cancer Day 2021 HD Images (Photo Credits: File Image)

“We Have Two Options, Medically and Emotionally: Give Up or Fight Like Hell.”  Lance Armstrong

“Cancer Is Only Going to Be a Chapter in Your Life, Not the Whole Story” – Joe Wasser by Jennifer

“Don’t Give Up. Every Day Is Worth It.” — Hashmat Effendi

World Cancer Day 2021 HD Images (Photo Credits: File Image)

“More Than 10 Million Americans Are Living With Cancer, and They Demonstrate the Ever-Increasing Possibility of Living Beyond Cancer.” Sheryl Crow

World Cancer Day 2021 HD Images (Photo Credits: File Image)

कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए हर साल  ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर एक विशेष थीम रखी जाती है, जिसके आधार पर कैंसर के प्रति लोगों के सामने उत्साह जगाने, उन्हें जीवन के प्रति आशान्वित बनाए रखने के लिए तमाम तरह के आयोजन किए जाते हैं. कैंसर के प्रकारों में ब्रेस्ट, कोलोरेक्टल, लंग, गर्भाशय, ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर शामिल है. भारत में सबसे अधिक होने वाले कैंसर के पांच प्रकारों में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफड़े का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल है.

Share Now

\