Wedding Night Secret: शादी की पहली रात पति से क्या चाहती हैं पत्नी
शादी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

शादी : किशोरावस्था में प्रवेश करने के साथ ही हर लड़की के मन में अपनी शादी को लेकर तमाम तरह के द्वंद्व रहते हैं. क्योंकि शादी के बाद उनकी जिंदगी में एक नये अध्याय की शुरुआत होती है. नये रिश्तों, नये चेहरों, नये माहौल में खुद को ढालना होता है. पति की हर जरूरतें, उसकी पसंद-नापसंद, उसकी और उसके परिजनों की उससे अपेक्षाएं जैसी तमाम बातें होती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच, रोमांस, उत्साह, उत्तेजना और आशंकाएं उसे भीतर ही भीतर मथती रहती हैं. आइए जानें, वे कौन-सी बातें हैं जिसकी वह पति से अपेक्षा रखती है और क्या नहीं चाहती है.

क्या चाहती हैं:

* शादी की पहली रात हर लड़की घर-परिवार से दूर किसी रोमांटिक स्थल पर रात गुजारना पसंद करती है.

* पहली ही रात सेक्स करना जरूरी नहीं. पति उसे बाहों में भरकर प्यार भरी बातें करे, उसे अहसास दिलाये कि वह ताउम्र इसी तरह प्यार देते रहेंगे.

* लड़की पति से मित्रवत व्यवहार की अपेक्षा रखती है.

* नये परिवार में किसी भी लड़की के लिए उसका पति ही उसका सबसे करीबी होता है, इसलिए सर्वप्रथम पति से अपनेपन की अपेक्षा रहती है.

* शादी की पहली रात को स्मरणीय बनाने के लिए लड़की पति के साथ रोमांटिक तस्वीर बनाने की चाहत रखती है. एक दूसरे को हग करते वह सेल्फी लेना चाहती है, इसके लिए पति से सहयोग की अपेक्षा रखती है.

* वह चाहती है कि पति उसके साथ सेक्स करने से पहले अपने मधुर व्यवहार से उसका दिल जीते.

* लड़की चाहती हैं कि शादी की पहली रात पति उसे बाहों में भरकर प्यार करे, उससे ढेर सारी बातें करें, उसके प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करे, उसकी पसंद और नापसंद के बारे में पूछे. यह भी पढ़ें : Enhance Sex Life with Hing: रोजाना इस तरह हींग के सेवन से बढ़ेगी सेक्स पावर, जानिए चमत्कारिक लाभ

* शादी में तमाम रीति-रश्म निभाते हुए लड़कियां सही तरीके से खाना नहीं खा पाई होती है, इसलिए वह चाहती है कि इस पहली रात पति उसके लिए हल्के-फुल्के भोजन की व्यवस्था करवाये. अगर लड़की फूडी प्रवृत्ति की है तो उसके लिए विशेष रूप से कुछ विशेष खाने-पीने की व्यवस्था रखे. अच्छा होगा कि कैंडल लाइट डिनर जैसी व्यवस्था करे.

* शादी की व्यस्तताओं के बाद लड़की बुरी तरह थकी होती है, वह चाहती है कि उसका पति उसे रिलेक्सिंग मसाज दें.

* पति बताये कि वह अपनी पत्नी से क्या अपेक्षाएं रखता है और अहसास कराये कि वह हर मोड़ पर उसके साथ रहेगा.

* लड़की चाहती है कि शादी की पहली रात पति उसे कुछ खास तोहफा देकर उसे सरप्राइज करे. इस गिफ्ट से वह पति की सोच, पसंद और व्यवहार का आकलन कर सकती है.

* हर लड़की इस बात को लेकर चिंतित रहती है कि क्या ससुराल में वह मायके जैसा प्यार या स्नेह पा सकेगी? ऐसे में वह पति से समर्थन की उम्मीद रखती है.

* लड़कियां शुरू से ही सपनों के राजकुमार की कल्पना करती हैं. शादी से कुछ समय पहले उनके मन में यही बात चल रही होती है कि क्या उसका जीवन-साथी उनके लिए परफेक्ट है. क्या वो उसके साथ पूरी जिंदगी हंसी-ख़ुशी बिता पाएंगी.

* उसका पति उसके साथ पशुवत व्यवहार नहीं करे.