घुमक्कड़ लड़कियों के लिए भारत के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस, जहां अकेले घूमना है एकदम सेफ

अधिकांश लोगों के मन में यह धारणा घर कर गई है कि भारत में लड़कियों के लिए घूमने लायक कोई सेफ टूरिस्ट प्लेस है ही नहीं, जबकि भारत में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जहां घुमक्कड़ लड़कियां बेफिक्र होकर अकेले ही सैर-सपाटे का आनंद ले सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

देश-विदेश के खूबसबूरत पर्यटन स्थलों की सैर भला कौन नहीं करना चाहता. जी हां, एडवेंचर से भरपूर किसी टूरिस्ट प्लेस पर घूमने का मजा ही कुछ और होता है. हालांकि लड़कों के लिए किसी भी टूरिस्ट प्लेट की सैर करना इतना मुश्किल नहीं होता, लेकिन लड़कियों के लिए कहीं अकेले घुमने जाना काफी मुश्किल होता है. लड़कियों को अक्सर अपनी सेफ्टी की चिंता सताती है और परिवार वाले भी उन्हें कहीं अकेले जाने की इजाजत नहीं देते. उनके परिवार वालों को भी लगता है कि लड़की को अकेले कहीं घूमने की इजाजत देना उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

दरअसल, अधिकांश लोगों के मन में यह धारणा घर कर गई है कि भारत में लड़कियों के लिए घूमने लायक कोई सेफ टूरिस्ट प्लेस है ही नहीं, जबकि भारत में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जहां घुमक्कड़ लड़कियां बेफिक्र होकर अकेले ही सैर-सपाटे का आनंद ले सकती हैं. चलिए जानते हैं भारत के ऐसे टॉप 5 डेस्टिनेशन...

1- वाराणसी

वाराणसी एक बहुत ही पवित्र धार्मिक टूरिस्ट प्लेस है. काशी विश्वनाथ की इस नगरी में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं. वाराणसी के अलग-अलग घाट के दर्शन करने का मजा ही कुछ और है. अगर आप घुमक्कड़ हैं और नई-नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो फिर वाराणसी में आप अकेले ही घूम सकती हैं और यह जगह सिंगल लड़कियों के लिए काफी सेफ भी है.

बनारस (Photo Credits: Facebook)

2- आगरा

ताज नगरी के नाम से मशहूर आगरा में मुमताज की याद में बनाए गए ताजमहल का दीदार करने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. ताज महल के अलावा यहां कई सुंदर स्थल हैं जो अपने आप में इतिहास को समेटे हुए हैं. अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखती हैं और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार करने की इच्छा है तो आगरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है. यहां जाना लड़कियों के लिए आसान और सुरक्षित है.

आगरा का ताजमहल (Photo Credits: Facebook)

3- चंबा

हिमाचल प्रदेश में हर साल सैलानी अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आते हैं. यहां नव विवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए आते हैं, लेकिन अगर आप अकेले ही घूमना चाहती हैं तो हिमाचल प्रदेश का चंबा शहर आपका इंतजार कर रहा है. जी हां, यहां मंदिरों के साथ-साथ कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप अकेले ही खूब सारी मस्ती कर सकती हैं. प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ और आकर्षक नजारों से गुलजार यह टूरिस्ट प्लेस लड़कियों के लिए बिल्कुल सेफ है.

चंबा, हिमाचल प्रदेश (Photo Credit: Facebook)

4- चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई  में बहुत सारी देखने वाली खूबसूरत चीजें मौजूद हैं. यह एक ऐसा फेमस टूरिस्ट प्लेस है जो महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित माना जाता है. यहां अकेले आने वाली लड़कियों के ठहरने के  लिए कई सारे ऑप्शन्स हैं. अगर आप घुमक्कड़ हैं और अकेले ही घूमने का प्लान बना रही हैं तो चेन्नई जरुर जाएं.

चेन्नई (Photo Credits: Facebook)

5- मैसूर

मैसूर का दशहरा बहुत फेमस माना जाता है. इसके अलावा मैसूर में कई ऐसी चीजें है जो अपनी खूबियों के लिए मशहूर हैं. मैसूर, बैंगलोर के पास का बहुत ही फेमस वीकेंड प्लेस है. अगर आप भीड़भाड़ से दूर कही शांत और एकांत में सैर-सपाटे का लुत्फ उठाना ताहती हैं तो मैसूर का रूख जरूर करें. यह प्लेस लड़कियों के लिए सुरक्षित है, जहां बिना किसी डर के आप घूम सकती हैं.

मैसूर (Photo Credits: Facebook)

गौरतलब है कि भारत के ये टूरिस्ट प्लेस दुनिया भर में मशहूर हैं, इसलिए अगर आप अपनी छुट्टियों में कहीं अकेले वेकेशन एन्जॉय करना चाहती हैं तो ये डेस्टिनेशन्स आपके लिए सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

Share Now

\