साल 2020 के बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन की टॉप 20 लिस्ट में पाकिस्तान अव्वल, Condé Nast की इस सूची में नहीं है भारत का नाम
पाकिस्तान के बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन (Photo Credits: Pixabay)

हम साल 2019 के आखिरी महीने में है और जल्द ही हम इस साल को अलविदा कहने वाले हैं. अब जब नया साल(New Year 2020) दस्तक देने को है तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि हममें से कई लोग नए साल के जोरदार स्वागत के लिए कई सारे प्लान बना रहे होंगे तो कई लोग नए साल के नए-नए रेजोल्यूशन बना रहे हैं. हालांकि बात करें घुमक्कड़ी की तो, सैर-सपाटे (Travelling) के शौकीन लोग नए साल में किसी नए डेस्टिनेशन के दीदार के लिए हॉलिडे प्लान जरूर कर रहे होंगे. हालांकि कई लोग साल 2020 में घूमने के लिए बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Holiday Destinations For 2020) की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी उनमे से एक हैं जो हॉलिडे डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें कि लाइफस्टाइल एंड ट्रैवल पब्लिकेशन कोंडे नास्ट ट्रैवलर (Condé Nast Traveller) ने साल 2020 के लिए टॉप 20 बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी की है, जहां नए साल में पर्यटक वेकेशन प्लान कर सकते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने इस लिस्ट में बाजी मारकर अव्वल स्थान पा लिया है. जी हां, पाकिस्तान टॉप 20 बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहले स्थान पर है. आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के लिए दुनिया भर में मशहूर पाकिस्तान ने जापान, पेरिस, क्रोएशिया, ऑस्ट्रेलिया, कंगारू आईलैंड और जापान के क्योटो को पीछे छोड़ दिया है. बात करें भारत की तो कोंडे नास्ट की इस लिस्ट में भारत का नाम कहीं नहीं है.

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खूबसूरत लैंडस्केप और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ अधिकांश पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. पाकिस्तान की ऊंची चोटियां एडवेंचर प्रेमियों को खूब लुभा रही हैं. इसके अलावा 17वीं शताब्दी की बादशाही मस्जिद उन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है जो प्राचीन वास्तुकला के प्रशंसक और प्रेमी हैं और यहां की प्राचीन घाटियों की तो बात ही कुछ निराली है.

पाकिस्तान के बाद यूके का प्लायमाउथ और किर्गिस्तान इस लिस्ट में टॉप 3 डेस्टिनेशन में शुमार है. यह भी पढ़ें: सर्दियों में बना रहे हैं वेकेशन का प्लान तो भारत के ये डेस्टिनेशन हैं बेस्ट, आपका मन मोह लेंगी इनकी सुंदरता

इन डेस्टिनेशन के अलावा साल 2020 के टॉप 20 बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया स्थित कंगारू आईलैंड, फ्रांस स्थित पेरिस, क्रोएशिया में रिजेका, आर्मेनिया, पोर्टलैंड मेन, लेबनान, पनामा शामिल हैं. जापान स्थित क्योटो को इस लिस्ट में आखिरी स्थान मिला है. इस लिस्ट में ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, फ्रिशियन आइलैंज, ईगादी आईलैंड, फिलीपींस के सिरगाओ जैसे आईलैंड का नाम भी शामिल है.