Monsoon Sale 2018: स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, गोएयर और एयर एशिया ने पेश किया सस्ते हवाई सफर का ऑफर

अगर आप सस्ते में हवाई सफर का मज़ा लेना चाहते है तो अब इससे अच्छा समय शायद नहीं आ सकता है. सस्ती उड़ान सेवा देने वाली चार निजी विमानन कंपनीयों ने मॉनसून सेल के तहत देशभर में हवाई सफर के किराये में भारी कटौती की है.

(Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: अगर आप सस्ते में हवाई सफर का मज़ा लेना चाहते है तो अब इससे अच्छा समय शायद नहीं आ सकता है. सस्ती उड़ान सेवा देने वाली चार निजी विमानन कंपनीयों ने मॉनसून सेल के तहत देशभर में हवाई सफर के किराये में भारी कटौती की है. इसलिए अगर आप ऑफर का फायदा उठाना चाहते है तो अभी टिकट बुक कराये वरना कही देर ना हो जाए और सभी टिकट खत्म हो जाए.

स्पाइसजेट: इस साल मॉनसून के मौके पर आपको सस्ते हवाई टिकटों का तोहफा देने के लिए स्पाइसजेट ने 'हैप्पी वीकेंड' योजना शुरू की है. इस ऑफर के तहत हर शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. यह छुट केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने पर मिलेगा. यात्री को टिकट बुक करवाते समय प्रोमो कोड HDFCMAX भरना पड़ेगा.

गोएयर: गो- एयर कंपनी की तीन दिन तक चलनेवाली मॉनसून सेल सोमवार मध्यरात्रि से शुरू हो चुकी है. इसके तहत उसके नेटवर्क में कहीं के लिए भी एक तरफा टिकट बुक कराने पर छुट मिलेगी. इस सेल के चलते आप देश में कहीं का भी सफर मात्र 1299 रुपये में कर सकते हैं. यह ऑफर 2 मई तक टिकट बुक कराने पर ही मिलेगा. हालांकि इस ऑफर के तहत बुक की जाने वाली टिकटों को रद्द करने पर कर एवं शुल्क छोड़कर कुछ और वापस नहीं मिलेगा.

एयर एशिया: किफायती विमानन कंपनी एयर एशिया ने घरेलु और अंतराष्ट्रीय दोनों रूटों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश की है. इसमें महज 1,399 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है. यह ऑफर केवल 29 अप्रैल से पहले टिकट बुक हुए टिकटों पर ही वैध होगा. एयर एशिया इंडिया ने दो सेल ऑफर्स की पेशकश की है- पहली अर्ली मानसून सेल और दूसरी ग्रैंड सेल. अर्ली मानसून सेल घरेलू उड़ानों पर लागू होगी जबकि ग्रैंड सेल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए है. दोनों ऑफर का फायदा उठाने के लिए 10 जून तक टिकट बुक करना पड़ेगा. वहीं इसके तहत 30 नवंबर 2018 तक यात्रा की जा सकती है.

जेट एयरवेज: लो कॉस्ट एयरलाइन जेट एयरवेज भी मॉनसून सेल के तहत एक खास ऑफर दे रहा है. एयरलाइन के मुताबिक 'उड़ान' (उड़े देश का हर इंसान) योजना के तहत 14 जून से जेट एयरवेज लखनऊ-इलाहाबाद, इलाहाबाद-पटना रूट पर और 15 जून से दिल्ली-नासिक रूट पर सप्ताह में तीन बार संचालन शुरू करेगा. इन रूटों पर 967 रूपये से बुकिंग शुरू होगी.

इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको एयरलाइंस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करानी होगी. टिकट बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी. ज्ञात हो कि जुलाई तिमाही में लोग यात्रा कम करते हैं इसलिए अधिकतर एयरलाइनस इस बीच लुभावने ऑफर निकाल कर सस्ते किराए पर यात्रा की पेशकश करती हैं.

Share Now

\