Superman First Appeared: ऐसे जन्म हुआ बच्चों के सबसे प्यारे कॉमिक बुक वाले सुपरमैन का! जानें इसकी रोचक कहानी!

Superman First Appeared: एक समय था, जब बच्चे-बच्चे की जुबान और दिलो दिमाग पर सुपरमैन का जादू छाया हुआ था. हर बच्चे की ख्वाहिश थी कि वह भी सुपरमैन की तरह हवा में कुलांचे मारे, शत्रुओं को मुंहतोड़ जवाब दे. हालांकि आज भी सुपरमैन के जादुई व्यक्तित्व का जादू बच्चों के सर चढ़कर बोल रहा है. क्या आप जानते हैं सुपरमैन का जन्म कब और कहां हुआ था? वस्तुतः पहली बार सुपरमैन 30 जून 1938 के दिन कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था. इस तरह देखा जाये तो कॉमिक पुस्तक का बच्चों का सबसे प्यारा सुपरमैन 30 जून 2023 को अपनी 85वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, आइए जानते हैं, सुपरमैन कब और कैसे बना दुनिया भर के बच्चों का सबसे पसंदीदा किरदार.

सुपरमैन की रोचक कहानी

बाल सुपरमैन (सुपरमैन) का जन्म एक काल्पनिक ग्रह क्रिप्टन में हुआ था. तब उसका नाम काल-एल था. एक प्रलय में नष्ट होने से पहले उसके पिता उसे 'एक अनाम ग्रह' से अंतरिक्ष यान के जरिये पृथ्वी पर भेजते हैं. काल-एल को ले जाने वाला अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर उतरता है. उनका जहाज स्मॉलविले के काल्पनिक शहर स्थित, अमेरिकी ग्रामीण इलाकों में उतरा. तभी वहां से गुजर रहे एक मोटर चालक को उसका पता चलता है. उसे एक अनाथालय प्रबंधक को सौंप दिया जाता है. अनाथालय के परिचारक एक दिन बेबी सुपरमैन को एक बड़ी कुर्सी अपने सिर पर उठाते देखते है. बच्चे का नाम क्लार्क केंट रखा जाता है. मैच्योर होने पर, वह प्रति मील की दूरी आठ छलांग में लगाने में समर्थ हो जाता है, 20 मंजिला इमारतों को पार कर सकता है, ट्रेन से आगे निकल सकता है. यहीं से उसे सुपरमैन नाम मिलता है.

जब विश्व की सबसे महंगी बनी कॉमिक बुक बनी

30 जून 1938 में प्रकाशित पुस्तक में सुपरमैन पहली बार नजर आया था. इसकी शुरुआती कीमत 10 सेंट्स थी. इसकी तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए डॉरेन एडम्स ने ‘ईबे पर इस दुर्लभ प्रति की नीलामी का फैसला किया. इसकी शुरुआती नीलामी राशि 99 सेंट्स रखी गई थी. दो घंटे से भी कम समय में इसकी कीमत बढ़कर 15 लाख डॉलर की सीमा को भी क्रॉस कर गया. रविवार की रात नीलामी खत्म होने पर वाशिंगटन के ‘फेडरेल वे’ में प्रिस्टाइन कॉमिक्स के मालिक ने पाया कि यह रकम 19 करोड़ 40 लाख 42 हजार 967 रुपये क्रॉस कर गई. इस तरह यह विश्व की सबसे महंगी कॉमिक बुक हो गई.