इन 5 वजहों से आ सकती है प्यार भरे रिश्ते में दरार, इन्हें अपने रिलेशनशिप पर न होने दें हावी
पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. कहने को तो यह रिश्ता प्यार का होता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें इस रिश्ते पर इस कदर हावी होने लगती हैं कि इस रिलेशनशिप की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है.
कहते हैं कि हर रिश्ता विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है. अगर रिश्ते में अविश्वास और फरेब घर करने लगे तो उस रिश्ते (Relationship) के खत्म होने में देर नहीं लगती है. हालांकि इसमें पति-पत्नी (Husband-Wife) या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. कहने को तो यह रिश्ता प्यार का होता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्ते पर इस कदर हावी होने लगती हैं कि इस रिलेशनशिप की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है. ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि पुरुष पार्टनर (Male partner) अपनी महिला पार्टनर (Female Partner) को रिश्ते में धोखा देते हैं, जो आगे चलकर ब्रेकअप या तलाक का कारण भी बन जाता है.
चलिए इस लेख के माध्यम से उन 5 वजहों पर नजर डालते हैं जो अगर आपके प्यार भरे रिश्ते में हावी होने लगे तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है और रिश्ते की नींव डगमगा सकती है.
1- भावनात्मक असंतोष
फीमेल पार्टनर और मेल पार्टनर के बीच भावनात्मक असंतोष यानी इमोशनल डिससैटिस्फैक्शन रिलेशनशिप में अलगाव की वजह बन सकता है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी भावुक होते हैं. ऐसे में जब किसी एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर से अपेक्षात्मक सहयोग नहीं मिलता तब उनके प्यार भरे रिश्ते में दरार पड़ने लगती है. यह भी पढ़ें: जिन लड़कों में होती है ये 5 खूबियां, उनसे दिल लगाने में देर नहीं करती हैं लड़कियां
2- तालमेल की कमी
पति-पत्नी गाड़ी के दो पहिए की तरह होते हैं, इसलिए दोनों के बीच सही तालमेल का होना बेहद जरूरी है. जब पति-पत्नी के बीच तालमेल बिगड़ने लगता है तो उनके रिश्ते की नींव हिलने लगती है. रिलेशनशिप में मेल और फीमेल पार्टनर के बीच तालमेल की कमी रिश्ते में अलगाव की वजह बन सकती है.
3- समझदारी की कमी
कई बार रिलेशनशिप में पार्टनर छोटी-छोटी नासमझी कर जाते हैं जो उनके रिश्ते के लिए घातक बन जाती है. कभी-कभी पुरुष अपनी पार्टनर की आदतों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते हैं. ऐसे में वो दूसरी महिला की तरफ आकर्षित होने लगते हैं. रिश्ते को बचाने के लिए यह जरूरी है कि महिला और पुरुष पार्टनर एक-दूसरे को अच्छे से समझें और अपनी भावनाओं को एक-दूसरे से साझा करें.
4- ईमानदार न होना
कई बार रिश्ते में धोखा और फरेब के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. कई बार पुरुष रिश्ते को ईमानदारी से निभाने की बजाय महिला पार्टनर को धोखा देने लगते हैं. दरअसल, पुरुषों को लगता है कि वो पुरुष हैं इसलिए वो अपनी मर्जी से जो चाहे वो कर सकते हैं. उनकी यही सोच रिश्ते में दरार की वजह बनती है.
5- कुछ नया करने की चाह
बात करें पुरुषों की तो वो अक्सर कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं और वो एक रिश्ते में रहकर जल्दी बोर होने लगते हैं. ऐसे में बोरियत को दूर करने के लिए कई दफा पुरुष कुछ नया करने की चाह में अपनी पार्टनर से विश्वासघात तक करने को तैयार हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार
गौरतलब है कि अगर ये पांच चीजें किसी भी रिश्ते पर हावी होने लगी तो यह रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं, इसलिए इन्हें कभी अपने रिश्ते पर हावी न होने दें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.