नई दिल्ली: पूरे देश में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा. इस मौके पर स्टूडेंट्स अपनी टीचर्स को गिफ्ट देते हैं. इस खास मौके पर स्टूडेंट्स स्कूल टीचर या फिर अपनी फेवरेट टीचर को पेन, अच्छी किताबें या फिर गिफ्ट्स देतें है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए स्कूल के टीचर्स बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस खास मौके पर स्टूडेंट्स उन्हें विश तो करेंगें ही साथ ही अपनी टीचर को इस दिन एक खास उपहार देने के लिए तैयारियां भी शुरू कर देते हैं और उनके लिए तरह तरह के आकर्षक गिफ्ट्स खोजने लगते हैं.
इस दिन के सेलेब्रेशन को लेकर यदि आपके बच्चे गिफ्ट्स देने को लेकर कोई गिफ्ट ढुढ़ रहें है तो आप महज 200 रुपए में इस गिफ्ट को देकर अपनी टीचर को खुश कर सकतें है.
इस दिन स्टूडेंट्स अपनी फेवरेट टीचर को किताब देकर खुश कर सकतें है.
टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स अपनी टीचर को ये गिफ्ट्स दे सकतें है
- आजकल बाजार में बहुत से डिज़ाइन में टीचर्स डे स्पेशल मग मौजूद हैं. ये भी स्टूडेंट्स की तरह से टीचर्स को दिए जा सकते हैं.
- टीचर्स को स्टूडेंट्स की बनाई हुई पेटिंग्स बहुत पसंद आती हैं. गिफ्ट्स के तौर पर टीचर्स को इसे भी दिया जा सकता है.
- आप उन्हें इनडोर प्लांट्स भी देकर विश कर सकतें है.
- आप अपनी टीचर को पेंडेंट गिफ्ट दे सकतें है.
- अगर टीचर फैशनेबल हैं तो उन्हें नेलपेंट का बॉक्स जरूर पसंद आएगा.
- आप टीचर की फेवरेट किताब गिफ्ट्स कर सकते हैं.
- स्टूडेंट्स अपनी टीचर को अच्छी पेन भी दे सकतें
गौरतलब हो कि शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है.