Sun Light & Vastu: घर में सूर्य-रोशनी का अभाव घर-परिवार में नकारात्मकता फैलाती है! जानें इसे दूर करने के वास्तु नियम!
सूर्य की रोशनी ऊर्जा का प्रत्यक्ष स्त्रोत बताया जाता है. इसकी कमी से वास्तु दोष तो उत्पन्न होते ही हैं, साथ ही सेहत के लिए भी विटामिन डी-3 की कमी का कारण बन सकता है. जहां तक इसे वास्तु की नजरों से देखा जाये तो सूर्य की रोशनी के अभाव में नकारात्मकता फैलती है, घर में किसी ना किसी की सेहत खराब रहती है, धनाभाव रहता है, अगर आपके घर में भी सूर्य की सीधी रोशनी नहीं पड़ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वास्तु के कुछ टिप्स से इस तरह के दोष दूर किये जा सकते हैं.
सूर्य की रोशनी ऊर्जा का प्रत्यक्ष स्त्रोत बताया जाता है. इसकी कमी से वास्तु दोष तो उत्पन्न होते ही हैं, साथ ही सेहत के लिए भी विटामिन डी-3 की कमी का कारण बन सकता है. जहां तक इसे वास्तु की नजरों से देखा जाये तो सूर्य की रोशनी के अभाव में नकारात्मकता फैलती है, घर में किसी ना किसी की सेहत खराब रहती है, धनाभाव रहता है, अगर आपके घर में भी सूर्य की सीधी रोशनी नहीं पड़ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वास्तु के कुछ टिप्स से इस तरह के दोष दूर किये जा सकते हैं. इन दोषों को दूर रखने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं: यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2024 Messages: भाई दूज पर ये WhatsApp Status, HD Photos और Wallpapers भेजकर दें बधाई
घर के कोनों को खुला रखें- धूप के अभाव को दूर करने के लिए घर के हर कोने में खुली जगह छोड़ें.
साझा दीवारों से बचें- दूसरों के घर के साथ साझा दीवार रखने से बचें.
साझा दीवारों से बचें- कोशिश करें पड़ोसियों के घर के साथ साझा दीवारें ना रखें.
घर के कोनों को प्रकाशमय रखें घर के कोनों में अगर अंधेरा है तो वहां रोशनी की व्यवस्था को सुचारू रखें, इससे घर में खुशी का माहौल बनता है.
खिड़कियां खुली रखें- घर की खिड़कियों और दरवाजे को दिन में खुला रखें, ताकि घर में प्राकृतिक रोशनी और वायु का संचार बना रहे.
हरे-भरे पौधे लगाएं- हरियाली प्रकृति का प्रतीक होता है. कोशिश करें घर में छांव में पनपने वाले कुछ पौधे अवश्य लगाएं. एक तुलसी का पौधा भी घर में सकारात्मकता लाती है.
विंड चाइम- विंड चाइम सकारात्मकता का प्रतीक होता है. कुछ सुमधुर संगीत वाले विंड चाइम घर के मुख्य दरवाजे एवं खिड़कियों पर लटकाएं.
हलके रंगों का इस्तेमालः घर में धूप नहीं आ रही है, तो घर के पर्दे, दीवारों एवं सोफा आदि के रंग लाइट रखें. चटख या गहरे रंग के इस्तेमाल से बचें.
शंख बजाना- घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के मंदिर में शंख, रखें, और पूजा के समय इसे नियमित रूप से बजाएं.