
नवंबर 2023 का महीना शुरू होने वाला है. पहली तारीख अकसर सरकार के कुछ बदलाव का संकेत लेकर आती हैं. और ये बदलाव अकसर जेब काटने जैसा अनुभव दे जाती है. फिर वह चाहे गैस सिलेंडर की कीमत हो, जीएसटी के अकसर बदलते नियम हों अथवा पेट्रोल या डीजल की कीमत हो. माना जा रहा है कि आगामी नवंबर 2023 माह से सरकार उपयुक्त मामले में कुछ नये फैसले लेने वाली है. आइये क्रमवार जानते हैं, नवंबर माह की शुरुआत में जीएसटी, गैस सिलेंडर की कीमत, स्टॉक एक्सचेंज एवं लैपटॉप आयात एवं निर्यात आदि में नियमों में संभावित बदलावों के संदर्भ में...
स्टॉक एक्सचेंज में लेनदेन शुल्क
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज अर्थात बीएसई ने गत 20 अक्टूबर 2023 को घोषणा की थी कि पहली नवंबर से वह इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ाने जा रहा है. यह बदलाव एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ऑप्शन पर लगाए जाएंगे. लेनदेन की लागत बढ़ाने से व्यापारी वर्ग विशेष कर फुटकर निवेशकों पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है. यह भी पढ़ें : National Unity Day 2023 Wishes: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ये WhatsApp Stickers, HD Wallpapers और Images भेजकर मनाएं राष्ट्रीय एकता दिवस!
क्या गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत घटेगी?
प्रत्येक माह एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अपडेट होती हैं. ज्ञात हो कि गत अक्टूबर माह में एलपीजी के दाम में 115 रुपए की कटौती की गई थी, इसके बाद 14.2 किग्रा वाला गैस सिलेंडर 900 रुपए में उपलब्ध होने लगा. माना जा रहा है कि मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार राहत के तौर पर एलपीजी की कीमत में और कटौती कर सकती है.
लैपटॉप इंपोर्ट की नीति में परिवर्तन
केंद्र सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के इंपोर्ट पर 30 अक्टूबर तक छूट दी थी. यानी पहली नवंबर से सरकार इस नीति पर कुछ नए फैसले लेकर आ सकती है, हालांकि इस संदर्भ में फिलहाल ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
GST के नियमों में बदलाव
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Center) के अनुसार सौ करोड़ अथवा उससे ज्यादा के कारोबार वाले व्यवसाय को पहली नवंबर से 30 दिनों के भीतर ई चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा. बता दें कि जीएसटी अथॉरिटी ने यह निर्णय सितंबर 2023 में लिया था.