साल 2019 की शुरुआत के साथ 6 जनवरी को पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है. यह ग्रहण 5 जनवरी की आधी रात से लग जाएगा. इस साल तीन सूर्य ग्रहण लगेंगे. पहला ग्रहण 6 जनवरी को, दूसरा ग्रहण 2 जुलाई को और तीसरा 26 दिसंबर को लगेगा. 6 जनवरी को लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा यानी यह भारत में दिखाई नहीं देगा और सिर्फ विदेशों में दिखाई देगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण भगवान पर एक प्रकार का कष्ट होता है. लेकिन विज्ञान के अनुसार पृथ्वी, सूर्य, चंद्रमा ये तीनों जब सीधी रेखा में आते हैं तब ग्रहण लगता है. ज्योतिष के अनुसार सभी राशियों पर ग्रहण का असर पड़ेगा. जानिए आपकी राशि पर ग्रहण का असर.
मेष राशि: इस राशि के जातकों पर ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ेगा. अपने काम पर फोकस करें. धैर्य से काम में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि: इस राशि के लोगों के लिए सूर्य ग्रहण फायदेमंद साबित होगा. विदेशों में यात्रा का मौका और धन लाभ मिल सकता है.
मिथुन राशि: इस राशि के लोगों के लिए सूर्य ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस राशी के लोग परिवार से दूर हो सकते हैं. सावधान रहें और बेकार की बातों में न पड़ें.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को अपने रिश्तेदारों से सावधान रहने की जरूरत है. आपका कोई करीबी आपके बनते काम बिगाड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: राशिफल 2019: जानें कुम्भ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
सिंह राशि: इस राशि वालों के जीवन में कुछ बदलाव आ सकते हैं. आपकी शादी में बाधा आ सकती है. परिवार के सदस्यों से बहस न करें.
कन्या राशि: इन राशि वालों को ग्रहण के दिन सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके बिगड़ते काम बन जाएंगे.
तुला राशि: इस राशि वालों का स्वास्थ बिगड़ सकता है और साथ ही धन की हानि भी हो सकती है.
वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग धन से जुड़े फैसले सावधानी से लें. सोच- समझकर पैसे खर्च करें.
धनु राशि: इस राशि के लोगों को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है. बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावनाएं हैं. सोच समझकर पैसे खर्च करें.
मकर राशि: इस राशि के लोगों पर पहले सूर्यग्रहण का कोई खास असर नहीं पड़ेगा. फिर भी भविष्य की योजनाएं किसी से भी शेयर न करें.
कुंभ राशि: इस राशि के लोग हिल स्टेशन पर जाने से बचें. अगर आप कहीं घूमने जाते भी हैं तो सावधानी बरतें.
मीन राशि: इस राशि के लोग बहसबाजी से बचें. इससे आपको भविष्य में लाभ हो सकता है.
शास्त्रों में सूर्यग्रहण को लेकर कई मान्यताएं हैं. ग्रहण के दौरान कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए. इस दौरान खाना नहीं खाना चाहिए, प्रेगनेंट महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. इसके अलावा ग्रहण के दौरान प्रेगनेंट महिला को तेज धार वाली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.