Sex Tips: अपने पार्टनर की उत्तेजना बढ़ाने के लिए ऐसे करें फोरप्ले, इन सेंसिटिव जगहों को करें स्पर्श
पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले फोरप्ले का बहुत महत्त्व होता है. अगर इसे सही तरीके से किया जाए तो वाकई आपका पार्टनर आपने रोमांटिक अंदाज से बेहद खुश हो जाएगा. हम आपको बताने जा रहे हैं बॉडी पर मौजूद वो स्पॉट्स जहां छूने से आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं.
Hot Foreplay Ideas: स्त्री और पुरुष का संबंध चाहे वो शारीरिक रूप हो या भावनात्मक, ये बेहद खास होता है. हर इंसान को जिंदगी में इन दोनों ही प्रकार के सुख की आवशकता होती है और ये पार्टनर की जिम्मेदारी भी होती है कि वो अपने साथी की हर सुख-दुख का ख्याल रखें. इसी क्रम में किसी भी जोड़ी के लिए सेक्स (Sex) जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेक्स से पहले अगर फोरप्ले (Foreplay) को सही ढंग से किया जाए तो आपकी सेक्स लाइफ में कई पॉजिटिव बदलाव ला सकता है.
हमारे शरीर पर कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां स्पर्श करने से हमें इरोटिक (Erotic) फीलिंग का एहसास होता है. आज हम आपको बॉडी पर मौजूद उन्हीं स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां छूकर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रोमांटिक पलों को और भी बेहतर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सेक्स एन्जॉय करने को लेकर इलियाना डीक्रूज ने दिया ऐसा बयान, फैंस जरूर पढ़ें
अंगूठे
हमारे अंगूठे वाकई बेहद सेंसिटिव होते हैं और उसे चूसने से भी पार्टनर को काफी इरोटिक फीलिंग का एहसास होगा. इसी के साथ पैरों की मदद से फूट प्ले के जरिए भी आप अपने पार्टनर को एक्साइट कर सकते हैं.
कान के पीछे
कई लोगों को कान के पीछे छूने से भी सेंसिटिव फीलिंग का एहसास होता है. अक्सर अपने पार्टनर के साथ बेड में कडल (Cuddle) करते समय कान के पीछे छूकर और किस करके उन्हें खुश कर सकते हैं.
गर्दन के पीछे
रोमांटिक पलों को और भी इरोटिक बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को गले के पीछे और कंधों पर छुएं. इससे उन्हें भी एक नॉटी फीलिंग का एहसास होगा और वो जरूर आप में खो जाएंगे.
होटों के किनारे पर
अपने पार्टनर को किस करते समय अगर आप अपनी उंगलियों से उनके होंटों के किनारे को स्पर्श करेंगे तो इससे न सिर्फ आप बल्कि उन्हें भी सेक्स को एन्जॉय करने में भरपूर मदद मिलेगी और साथ ही आप और भी इरोटिक महसूस करेंगे.
निप्पल्स
किसी भी पुरुष की तरह ही महिलाओं के शरीर में निप्पल्स बेहद संवेदनशील होते हैं. रिपोर्ट्स के अन्सुआर, पुरुषों को सेक्स और फोरप्ले के दौरान इसे छूने से सबसे ज्यादा इरोटिक फीलिंग का एहसास होता है.
जांघों पर
महिला हो या फिर पुरुष, उनके शरीर में जांघों को भी फोरप्ले के लिए काफी सेंसिटिव मनाया गया है. ऐसे में बेड पर अपने पार्टनर के साथ रोमांस करते समय अगर वहां छुआ जाए तो यकीनन आपको अपने सेक्स सेशन को सफल बनाने में और भी मदद मिलेगी.