Treasure in Dream: सपने में सोना-चांदी, लॉटरी या खजाना दिखना या मिलना! जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
सोना-चांदी अथवा ढेर सारे खजाने की चाहत किसे नहीं होती. फिर वह चाहे सपने में मिले अथवा वास्तविक जीवन में, चेहरे पर रंगत तो आ ही जाती है. आपने भी जीवन में कुछ ऐसे दुर्लभ सपने अवश्य देखे होंगे! क्या कहता है इसका विज्ञान आईये समझते है.
Treasure in Dream: सोना-चांदी अथवा ढेर सारे खजाने की चाहत किसे नहीं होती. फिर वह चाहे सपने में मिले अथवा वास्तविक जीवन में, चेहरे पर रंगत तो आ ही जाती है. आपने भी जीवन में कुछ ऐसे दुर्लभ सपने अवश्य देखे होंगे! सपने के पीछे छिपा विज्ञान यानी स्वप्न शास्त्र इसे किस नजरिए से देखता है, और क्या व्याख्या करता है, क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की? आइये जानते हैं...
सपने में आभूषण दिखनाः सपने में आभूषण, स्वर्ण के सिक्कों से भरा कलश अथवा शंख देखने को स्वप्न शास्त्र इसे शुभता अथवा शुभ शगुन के रूप में देखता है. इस तरह के सपने इस बात के भी संकेत हो सकते हैं, कि निकट भविष्य में आपको आपका अपना कोई आभूषण गिफ्ट कर सकता है, वेतन-वृद्धि हो सकती है, व्यवसाय में मुनाफा हो सकता है. ये भी पढ़े :Weekly Horoscope 2024: साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी
सपने में गड़ा हुआ धन दिखनाः अगर सपने में किसी खेत या बगीचे आदि में गड़ा हुआ धन दिखे तो स्वप्न शास्त्र इसे बहुत शुभ सपना मानता है. उसकी व्याख्या के अनुसार यह सपना निकट भविष्य में धन लाभ होने का संकेत हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने कार्य में ढिलाई न लाएं, क्योंकि हो सकता है यह धन आपको वेतन-वृद्धि के रूप में मिले.
सपने में सड़क से सोना-चांदी अथवा पैसा मिलना
सपने में राह चलते अगर सोना, चांदी, आभूषण अथवा कैश प्राप्त होता है, तो स्वप्न शास्त्र में इसे अच्छा सपना नहीं बताया गया है. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको कहीं पर बहुत सारा धन खर्च करना पड़ा सकता है. इसलिए कोई भी कार्य करते समय सावधानी बरतें.
सपने में अंगूठी गिफ्ट पानाः सपने में अगर आपको कोई अंगूठी पहना रहा है तो यह निकट भविष्य में घर में किसी की शादी, सगाई अथवा विवाह होने का संकेत हो सकता है, या किसी के साथ विशेष रिश्ते बनने का भी संकेत हो सकता है, अथवा आपको अपने व्यवसाय अथवा जॉब में नई जिम्मेदारियां मिलने का भी संकेत हो सकता है.
सपने में आभूषणों का भंडार दिखनाः अगर आपको सपने में किसी जगह पर रखा रत्न, आभूषण अथवा खजाना दिखता है, तो इसका एक संकेत यह भी हो सकता है कि निकट भविष्य में आप पर कोई बड़ा खर्चा आने की संभावना है. आपको बहुत सोच-समझ कर खर्च करना होगा.
सपने में सोने के सिक्कों का खनकनाः सपने में कोई आपके सामने सोने के सिक्के गिन रहा हो, अथवा आप उस सिक्के की खनक सुन रहे हों तो इसे शुभ नहीं कहा जाएगा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह किसी दुर्भाग्य के आगमन का संकेत हो सकता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि हर अगला कदम संभाल कर आगे बढ़ें. वहीं अगर आप कागजी नोट देखते हैं, तो यह आपके लिए किसी शुभ घड़ी के आने का संकेत हो सकता है.