Animals in Dream: सपने में दिखें ये 7 जानवर! जानें, क्या हो सकते हैं इसके मायने?

सपने हर किसी को आते है. कुछ सपने देखकर हम भूल जाते हैं, तो कुछ जिंदगी के इतने करीब होते हैं कि चाहकर भी नहीं भुला पाते. कुछ जानकारों की मानें तो हमारे मनो-मस्तिष्क में जो चलता है या जिस माहौल में हम रहते हैं, रात के सपने में भी अकसर वही बातें नजर आ जाती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सपने हर किसी को आते है. कुछ सपने देखकर हम भूल जाते हैं, तो कुछ जिंदगी के इतने करीब होते हैं कि चाहकर भी नहीं भुला पाते. कुछ जानकारों की मानें तो हमारे मनो-मस्तिष्क में जो चलता है या जिस माहौल में हम रहते हैं, रात के सपने में भी अकसर वही बातें नजर आ जाती हैं. यहां हम बात करेंगे कि अगर सपने में कोई पशु दिखे तो इसके क्या मायने हो सकते हैं. जानें इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या कहता है.

हिंदू धर्म में अधिकांश पशु-पक्षी किसी न किसी देवी अथवा देवता से जुड़े होते हैं. कोई उऩका वाहन होता है तो कोई उन्हें परमप्रिय होता है. इस तरह इन पशु-पक्षी का किसी हमारे जीवन में भी विशेष महत्व होता है. अब बात करेंगे सपनों में पशु-पक्षी दिखने के महत्व की.

* बंदर (Monkey) का दिखना

जानवरों में बंदर को सबसे शरारती पशु माना जाता है. अगर सपने में आपको कभी बंदर दिखें और उन दिनों आप छोटी-मोटी समस्याओं में उलझे हुए हैं तो समझ लीजिये कि आपका कोई मित्र अथवा परिवार का सदस्य आपके साथ शरारत कर रहा है, या करने वाला है, आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

* सपने में दिखे अगर भालू (Bear)?  

भालू शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक के साथ ही एक पारिवारिक पशु है. मादा भालू अपने बच्चों को बेइंतहा प्यार करती है. अगर सपने में भालू दिखता है तो समझ लीजिये आप किसी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे हैं या आने वाले दिनों में ऐसी किसी समस्या से दो-चार हो सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखेंगे तो आप स्वयं अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

* बैल का दिखना

सपने में बैल का दिखना बहुत दुर्लभ होता है. लेकिन यदि आपने सपने मैं बैल अथवा सांड को देखा है तो इसे शुभता का प्रतीक मानें. स्वप्न शास्त्र के अनुसार बैल अथवा सांड का सपना आने का अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको शीघ्र ही कहीं से धन अथवा संपदा की प्राप्ति हो सकती है.

* बिल्ली का सपने में दिखना

सपने में अगर सफेद बिल्ली दिखती है तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता. आपको धन हानि हो सकती है, सतर्क रहें. काली बिल्ली को शुभ संकेत कह सकते हैं, लेकिन अगर सपने में दो बिल्लियां लड़ते हुए दिखें तो यह आपका किसी अपने के साथ वाद-विवाद का संकेत भी हो सकता है. किसी से उलझे बिना रास्ता निकालने का प्रयास करना ही समझदारी होगी.

* सपने में गधे का नजर आना

गधे का सपना एक शुभ संकेत हो सकता है. अगर आप खुद को गधे पर सवार देखते हैं, तो इसका आशय आपको शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. सपने में गधे पर सामान लदा दिखे तो समझिये की आपको व्यापार-धंधे में कोई लाभ अथवा नौकरी में तरक्की का संकेत हो सकता है, लेकिन अगर आप गधे को रेंकते हुए देखते हैं तो यह शुभ संकेत नहीं कहा जायेगा. आप पर कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है, सतर्क रहें.   यह भी पढ़ें : Birthday in July: क्या आप जुलाई माह में पैदा हुए हैं? जानें आप पर हुए विभिन्न शोध आपके व्यक्तित्व के किन पहलुओं को दर्शाते हैं?

* कुत्ते का सपना

कुत्ता इंसान का सबसे वफादार एवं विश्वस्त प्राणी होता है. अगर कुत्ता आक्रामक नहीं है तो मित्रों के साथ अच्छे रिश्तों का प्रतीक हो सकता है ये सपना, आक्रामक कुत्ते का सपना इस बात का संकेत है कि आप किसी मित्र विशेष पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें.

* सपने में हाथी का दिखना

हिंदू धर्म में हाथी को सबसे सम्मानित प्राणी के रूप में देखा जाता है. किसी जरूरी कार्य के लिए जाते समय हाथी का दिखना काम पूरा होने का संकेत माना जाता है, अगर सपने में आप हाथी देखते हैं तो भी यह शुभता का प्रतीक माना जा सकता है. अगर आप निकट भविष्य में कोई बड़ा कार्य शुरु करने जा रहे हैं तो यह सपना आपकी कार्य सिद्धी का प्रतीक साबित हो सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG W vs UP W WPL 2025, Dream11 Captain And Vice-Captain Choices: आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा हाई स्कोरिंग मैच! यहां जानें ड्रीम11 के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

OMN vs NAM ICC Cricket WC League 2 2023-27 Scorecard: ओमान के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, नामीबिया को 96 रनों पर समेटा, शकील अहमद ने झटके 4 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

OMN vs NAM ICC Cricket WC League 2 2023-27 Live Toss & Scorecard: नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, ओमान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन औए लाइव स्कोरकार्ड

\