गुरुवार को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 4 काम, जानिए क्यों?
गुरुवार के दिन इन बातों पर जरुर ध्यान दें

सप्ताह का सातों दिन अपने आप में विशेष महत्व रखता है. इन सात दिनों में हर दिन के देवता भी निश्चित है. इनमें गुरुवार का विशेष महत्व है. वैसे तो कहा जाता है कि गुरुवार धर्म का दिन होता है. ब्रह्मांड के नौ ग्रहों में से गुरु का वजन में सबसे भारी माना जाता है. बता दें कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा होती है. इस दिन व्रत करने से बृहस्पति देवता प्रसन्न होते हैं. इस व्रत को स्त्रियों के लिए फलदायी माना गया है.

लेकिन आपको पता है घर के बड़े बुजुर्ग कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें गुरुवार के दिन नहीं करने की सलाह देते हैं. वैस इसे कुछ लोग इस तरह की बाते नहीं मानते हैं. तो कुछ इसे अंधविश्वास का नाम देते हैं. लेकिन देश में आज भी कई लोग हैं जो विश्वास रखते हैं. वैसे इसे आप माने या न माने यह आपके विवेक पर निर्भर करता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि गुरुवार के दिन इन 4 काम को नहीं करना चाहिए.

1- बाल धोना: महिलाओं को गुरुवार को बाल धोने से मनाही है. बृहस्पति ही संतान और पति दोनों का कारक होता है. इस दिन बाल धोने से शुभ प्रभाव में कमी होती है.

2- बाल कटाना: इस दिन बाल कटवाने से संतान और पति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा विकास में बाधा उत्पन्न होती है.

3- दाढ़ी बनवाना: गुरुवार के दिन शेविंग करवाने से उसका असर संपत्ति पर पड़ता है. बता दें जन्मकुंडली में दूसरा और ग्यारहवां स्थान धन का होता है. सेविंग करवाने से इसके कारक पर उसका प्रभाव पड़ता है और गुरु कमजोर हो जाता है.

4- नाखून न कांटे: गुरुवार को अगर नाखून काटते हैं तो उसका असर परिवार के मुखिया पर पड़ता है. इसका दूसरा प्रभाव घर के धन पर होता है. वहीं घर में कलह के वातावरण का निर्माण होता है.