तनोट माता मंदिर में पाकिस्तान के गिराए 3000 बम हुए थे बेअसर

देवी मां के इस मंदिर से पाकिस्तानी फौज भी डरती है

photo credit: Facebook

भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के किस्से तो कई बार आपने सुने होंगे. कैसे हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन क्या आप जानतें है भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक ऐसा मंदिर भी है जिससे पाक सेना आज भी डरती है. सन 1965 की जंग में पाकिस्तान ने इस मंदिर को निशाना बनाकर हजारों बम दागे थे लेकिन उनके सारे बम मंदिर में गिरने के बाद बेअसर हो गए. कहतें है माता के चमत्कार से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हरा दिया था.

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सरहद पर तनोट माता का मंदिर है. माता का यह मंदिर तकरीबन 1200 साल पुराना है. तनोट माता को बीएसएफ के जवान बम वाली माता के नाम से पुकारते हैं. 1965 की लड़ाई में पाकिस्तानी सेना ने करीब 3000 गोले दागे थे. इनमें से 450 बम मंदिर के आंगन में गिरे थे, लेकिन एक भी बम फूटा नहीं. आज भी मंदिर के अंदर इन बमों को रखा गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं.

आपको जानकार हैरानी होगी कि तनोट माता मंदिर के करीब लोंगेवाला पोस्ट है जहां 1971 की लड़ाई में पंजाब रेजिमेंट की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इस लड़ाई में सेना ने पाकिस्तानी टैंको का कब्रिस्तान बना दिया था. इस जीत के बाद मंदिर में विजय स्तंभ का निर्माण किया गया और यहां हर साल 16 दिसंबर को सैनिकों की  याद में उत्सव मनाया जाता है. मंदिर के प्रति भक्तों में बड़ी आस्था है. तो वहीं बीएसएफ के जवान ड्यूटी पर जाने से पहले तनोट माता का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते. मंदिर की देखभाल भी इन्ही के जिम्मे है. माता तनोट के मंदिर में हर सुबह और शाम बीएसएफ के जवान आरती करते हैं. मंदिर में बीएसएफ का सिपाही ही पंडित होता है. अभी यह जिम्मेदारी बीएसएफ की 135वीं वाहिनी के पास है.

Share Now

\