Kumbh 2019: आज है पौष पूर्णिमा इस दिन शाही स्नान का है बड़ा महत्त्व, जाने विशेषताएं

कुंभ में स्नान का पौराणिक महत्त्व है लेकिन कुंभ में विशेष दिन और मुहूर्त में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. आज पौष पूर्णिमा है आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है. वैसे दूसरा शाही स्नान 4 फरवरी को है...

स्नान के लिए घाट पर उमड़े श्रद्धालु, (Photo Credit: फाइल फोटो)

कुंभ (Kumbh 2019) में स्नान का पौराणिक महत्त्व है. लेकिन कुंभ में विशेष दिन और मुहूर्त में स्नान करना शुभ माना जाता है. आज पौष पूर्णिमा है आज का दिन महत्वपूर्ण है. वैसे दूसरा शाही स्नान 4 फरवरी को है. लेकिन आज सोमवार है और पूर्णिमा भी इसलिए आज के दिन कुंभ में स्नान को बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन लाखों श्रद्धालु कुंभ में स्नान के बाद जप, तप और दान करेंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कुंभ में शुभ मुहूर्त में किया गया स्नान और दान अगले जनम में संपन्नता और सुख प्रदान करता है. पौष मास की शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. प्रयागराज में कुंभ मेले का आगाज 15 जनवरी को हुआ था. इसी दिन पहला शाही स्नान भी था. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा आकाश में पूरे दिखाई देते हैं. इस दिन चंद्र की उपासना की जाती है. महीने में एक बार पूर्णिमा आती है लेकिन पौष पूर्णिमा का बेहद महत्त्व होता है. आज के दिन 50 से 55 लाख श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाने आएंगे.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज अर्ध कुंभ 2019: जानिए शाही स्नान की प्रमुख तिथियां और उनके महत्त्व

कहते हैं कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन आस्था की एक डुबकी मोक्ष तो दिलाती ही है साथ ही कई तरह के पापों से मुक्ति भी दिलाती है. आज पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही कल्पवास शुरू हो गया. आज के दिन श्रद्धालुओं के लिए साढ़े पांच किलोमीटर क्षेत्र के 35 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है.

Share Now

\