Kanwar Yatra 2024: रायबरेली में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, निरीक्षण करने पहुंचीं जिलाधिकारी

Kanwar Yatra 2024:  कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए रायबरेली प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है. इसी संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इस दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “सावन में कांवड़़ यात्रियों का जिले में आगमन होता है. उसेे ध्यान में रखते हुए मैं और पुलिस अधीक्षक तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. कांवड़ यात्रा के रूट, शिवालय आदि का निरीक्षण किया जा रहा है. जनपद में निरंतर इन तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.“ उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके लिए हम कमर कस चुके हैं. यह भी पढ़ें: Guru Pradosh Vrat 2024: साल के पहले गुरु प्रदोष पर बनेंगे इतने शुभ योग! जानें हर योग का क्या है पुण्य-फल!

आमतौर पर देखा जाता है कि कांवड़ यात्रियों के आगमन के साथ ही बिजली का संकट पैदा हो जाता है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि यात्रियों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े. इसके लिए हमने अभी से ही पूरी तैयारी कर ली है. इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से भी हमने तैयारी की है, उसी को देखते हुए आज हम पुलिस अधीक्षक के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे.