कुंभ 2019: पति और बेटी छोड़ अघोरी बनी ये सॉफ्टवेयर इंजिनियर, श्मशान में करती है साधना

प्रयागराज में कुंभ स्नान जारी है, स्नान के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं. यहां नागा साधु और अघोरियों की होड़ लगी हुई है. मेले में बहुत पढ़े लिखे और इंजिनियर साधु संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं...

कुंभ 2019: पति और बेटी छोड़ अघोरी बनी ये सॉफ्टवेयर इंजिनियर, श्मशान में करती है साधना
अघोरी प्रत्यंगीरा, (Photo Credit: Youtube)

प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ  (Kumbh 2019) स्नान जारी है, स्नान के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं. यहां नागा साधु और अघोरियों की होड़ लगी हुई है. मेले में बहुत पढ़े लिखे और इंजिनियर साधु संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. कुंभ मेले में ऐसी ही एक महिला अघोरी हैं जो बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी हैं. हैदराबाद की प्रत्यंगीरा ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन और एचआर में एमबीए भी किया है. अघोरी बनने से पहले वो एक फेमस सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थीं.

2007 में प्रत्यंगीरा की शादी हुई थी. उनकी एक बेटी भी है, लेकिन 8 साल पहले मोह माया त्याग कर उन्होंने अघोरी बनने का रास्ता चुन लिया. श्मशान या कब्रिस्तान में महिलाओं का जाना मना है, लेकिन अघोरी प्रत्यंगीरा श्मशान में शिव साधना करती हैं. ये काले कपड़ें धारण करती हैं, रुद्राक्ष की माला पहनती हैं, माथे पर भभूत और मांग में सिंदूर लगाती हैं.

यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: चर्चा का विषय बने रबड़ी वाले बाबा, देखें इनका अनोखा अंदाज

प्रयागराज कुंभ में अघोरी अखाड़ा भी है, जहां एक कुंड में आग जल रही है. यहां बैठ कर सारे अघोरी साधना करते हैं. इनकी पूजा आधी रात को शुरू होती है और सुबह 4 बजे तक चलती है. आपको बता दें कुंभ की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी और ये 4 मार्च तक चलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Nithari Case: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला रखा बरकरार, मोनिंदर पंढेर और सुरेंद्र कोली बरी

प्राइवेट अस्पताल मरीजों को ATM मशीन समझते हैं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मनमानी पर लगाई फटकार

Prayagraj Shocker: घरवालों के बाल नोंच-नोंचकर खाती थी लड़की, पेट में बन गया 'बालों का पहाड़'; प्रयागराज के डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

संगम किनारे खड़ी नाव में बैठे विशालकाय अजगर को देख मची चीख-पुकार, Viral Video में देखें कैसे किया गया रेस्क्यू

\