Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन और कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी; यहां जानें सबकुछ
Amarnath-Yatra-2024

Amarnath Yatra 2024: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है. दरअसल, इस साल की अमरनाथ यात्रा  29 जून से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त तक लगातार 52 दिन चलेगी. भोले के  850 भक्तों का पहला जत्था राजस्थान के सीकर से 27 जून को रवाना होगा. ये श्रद्धालु बालाघाट और पहलगाम मार्ग से यात्रा करते हुए 1 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन पाएंगे.

जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. यात्रा के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दो दिन पहले टोकन लेना होगा. इसके लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 52 दिन चलेगी यात्रा, जानें कब और कहां कर सकेंगे एडवांस बुकिंग

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया कि 13 साल से लेकर 70 साल तक के लोग इस यात्रा शामिल हो सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. इसलिए श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा लें. रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं के पास 5 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड और श्राइन बोर्ड से ऑथराइज्ड डॉक्टर के हाथों बना हुआ मेडिकल सर्टिफिकेट होना जारूरी है. अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001807198 या 18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं.