राशिफल 2019: जानें धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु राशिफल (Photo Credit: File Photo)

धनु राशिफल 2019: साल 2019 में धनु राशिफल वाले प्रोफेशनल वर्क में बिजी रहने के कारण परिवार को समय कम दे पाएंगे. इस कारण आपकी फैमिली लाइफ थोड़ी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में आपको अपने पेशेवर एवं पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाना होगा. करियर के हिसाब से यह साल इन जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा. बता दें कि धनु राशि के जातकों के लिए यह साल स्वास्थ्य जीवन के हिसाब से सामान्य रहेगा.

2019 में ऐसा रहेगा धनु राशि वालों का पारिवारिक जीवन:

वार्षिक राशिफल 2019 के अनुसार, इस वर्ष पारिवारिक जीवन में आपको कुछ नयापन देखने को मिलेगा. आप इस वर्ष अपने प्रोफेशनल वर्क में बिजी रहने के कारण परिवार को समय कम दे पाएंगे. इस कारण आपकी फैमिली लाइफ थोड़ी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में आपको अपने पेशेवर एवं पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाना होगा. यदि आप ऐसा करने में सफल रहे तो आपके परिवार में खुशियां आएंगी. वहीं आपके छोटे भाई बहन अपने अपने कामों में तरक्की करेंगे. भाई-बहनों के द्वारा आपको आर्थिक मदद भी प्राप्त हो सकती है. कुल मिलाकर साल 2019 आपकी फैमिली लाइफ के लिए बहुत उत्तम रहने के संकेत दे रहा है.

यह भी पढ़ें- राशिफल 2019: जानें मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

2019 में ऐसा रहेगा धनु राशि वालों का करियर:

वार्षिक राशिफल 2019 के अनुसार करियर के लिए यह साल मिलाजुला रहेगा. अपने करियर में आपको उतार-देखने को मिल सकता है. नौकरी के लिए अच्छा ऑफर आ सकता है. नई जॉब मिलने की प्रबल संभावना है. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ कर्मियों से आपको सपोर्ट मिलेगा. सहकर्मियों के द्वारा भी आपको पूरी मदद मिलेगी. अपने कार्य को समय रहते पूर्ण करें. अहंकार को जगह न दें, वरना आपको इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. आपके विरोधी आपकी कामयाबी से जलेंगे. शत्रु आपके खिलाफ कोई साज़िश भी रच सकते हैं. ऐसी विपरीत परिस्थिति में खुद को मजबूत बनाए और कार्यक्षेत्र में दोगुनी मेहनत करें. फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक पाएगा.

2019 में ऐसा रहेगा धनु राशि वालों का स्वास्थ्य:

वार्षिक राशिफल 2019 के अनुसार, धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य जीवन इस साल सामान्य रहेगा. आपको स्वास्थ्य परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पीठ व कमरदर्द के अनुभव से भी आपको गुजरना पड़ सकता है. वहीं वाहन चलाते समय भी पूरी सावधानी बरतें. किसी समस्या के कारण आपको मानसिक तनाव रह सकता है. इसका विपरीत असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा इसलिए तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, क्योंकि इस समय आप शीघ्र क्रोधित हो सकते हैं. यदि मधुमेह रोग से पीड़ित हैं तो आपको खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. वहीं योग व्यायाम से आप अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त बना सकते हैं.