CM Yogi Aditya Nath On Muharram: पहले मुहर्रम के समय यूपी की सड़कें सुनी हो जाती थीं, आज पता भी नहीं चलता
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई.
CM Yogi Aditya Nath On Muharram: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में मुहर्रम के समय राज्य की सड़कें सुनी हो जाती थीं, लेकिन आज मुहर्रम बीत जाता है और इसका किसी को पता भी नहीं चलता. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पीपल के पेड़ काटे जाते थे. लेकिन आज किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी. आज के समय में कहा जाता है कि अगर त्योहार मनाना है तो नियमों के अंदर मनाओ, नहीं तो अपने घर में बैठे रहो. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में विपक्ष उछल-कूद मचा रहा था। उनके कार्यकर्ता मारपीट कर रहे थे.
लेकिन आज हमें उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने में सफलता मिली है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के साथ 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. भाजपा किसी भी परिस्थिति में बैकफुट पर आने की स्थिति में नहीं है. राज्य में कानून की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, इसको भाजपा ने करके दिखाया है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार पराजय की ओर बढ़ रही है. यह भी पढ़ें: Amit Shah On New Education Police: नई शिक्षा नीति हजारों साल पुरानी संस्कृति और भाषाओं से भी छात्रों को जोड़ेगी
लोकसभा में लगातार तीसरी बार कांग्रेस 100 से कम सीटों पर सिमटी है. इसके अलावा कई राज्यों में तो पार्टी का खाता तक नहीं खुला. वर्ष 1962 के बाद पहली बार देश में लगातार तीन बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. मुख्यमंत्री ने राज्य के दूसरे सबसे बड़े दल समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि परिवारवादी लोग आज भी जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं. सपा और कांग्रेस के लोग कोरोना महामारी के समय में घर में बैठे हुए थे, जबकि भाजपा के लोगों ने उस समय काम किया