Bhai Dooj 2019 Gift Ideas: भाई दूज पर भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार देकर जताएं प्यार, इस शुभ अवसर पर दें ये खास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
भारत में दिवाली पर्व के सबसे आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 29 अक्टूबर 2019 दिन मनाया जाएगा. आप अपने भाई दूज को स्पेशल बनाने के लिए इन गिफ्ट्स को जरुर ट्राय करें. उनकी पसंदीदा चॉकलेट, फेवरेट बुक, गॉगल्स, मोबाइल कवर और परफ्यूम इत्यादि.
Bhai Dooj 2019 Gift Ideas: भारत में दिवाली (Diwali) पर्व के सबसे आखिरी दिन भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 29 अक्टूबर 2019 के दिन मनाया जाएगा. भाई दूज का त्योहार (Bhai Dooj Festival) बहन-भाई के प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसे भैया दूज के अलावा भाऊ बीज, भातृ द्वितीया, भैया द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यह रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की तरह ही होता है, सिर्फ इसमें राखी नहीं बांधी जाती, बल्कि बहनें अपने भाइयों का तिलक करती हैं और आरती उतारती हैं. इस दिन बहनें घर में श्रीखंड, बासुंदी और पूरी बनाती हैं.
इन सबके साथ ही तोहफों का भी अपना एक अलग महत्त्व है. भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. अगर आपके भाई या बहन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के शौकीन हैं तो आपके लिए हम कुछ खास ऑप्शन लेकर आए हैं. देखें भाईदूज के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के कुछ चुनिंदा गिफ्ट आइडियाज.
1- Mi स्मार्ट बैंड 4: एमआई बैंड 4 एक बहुत ही आकर्षक और बेहतरीन डिजाइन वाला फिटनेस वॉच है. इसमें 0.95 इंच का कलर एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है. भारत में एमआई बैंड 4 की कीमत 2,299 रुपये है. शाओमी एमआई बैंड 4 के फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है. एक सिंगल चार्ज से इसकी एक्टिविटी ट्रैकर कम से कम 20 दिन तक चलती है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल फीचर और 6 वर्कआउट मोड भी है. फिटनेस की बात करें तो यह डिवाइस रनिंग जैसी ट्रैकिंग एक्टिविटी के अलावा अब ऑटोमैटिक स्ट्रोक रिकग्निशन के साथ स्विमिंग जैसी गतिविधियों को भी ट्रैक करता है. यह आपके भाई-बहन के लिए एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है.
2- इको डॉट (3rd Gen): इको डॉट अमेजन द्वारा लॉन्च किया गया खास म्यूजिक साउंड सिस्टम है. इसकी फैब्रिक डिजाइन और साउंड क्वालिटी काफी हाई है. इको डॉट कर्व्ड शेप में है. आप इसे हिथर ग्रे, चारकोल और सेंडस्टोन कलर में खरीद सकते हैं. यह साइज में छोटा है, साथ ही इसका वॉयस कंट्रोल सिस्टम म्यूजिक कंट्रोल करने में मदद करता है. आपको म्यूजिक कंट्रोल से लेकर न्यूज रीडिंग, लाइट चेंज, मौसम की जानकरी या किसी भी जानकारी के लिए अलेक्सा को बोलना होगा. यह आपके और आपके सिबलिंग के लिए बहुत ही मजेदार गैजेट गिफ्ट होगा.
3- बोट रॉकर्ज 400: अगर आप म्यूजिक लवर हैं और आपको वायर वाली हेडफोन से छुटकारा पाना है, तो यह बोट रॉकर्ज 400 आपके लिए काफी मजेदार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो सकता है. बोट रॉकर्ज 400 एक ब्लूटूथ हेडफोन है, जो कि 8 घंटे तक चलने वाला पावरफुल 40एमएम डिवाइस है. यह आपके भाई या बहन के लिए भाई दूज का एक खास तोहफा साबित हो सकता है.
4- कैनन EOS 1500D 24.1 डिजिटल SLR कैमरा: अगर आपके भाई-बहन को फोटोग्राफी का शौक है तो आप उनको कैनन इओएस 1500D 24.1 डिजिटल एसएलआर कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं. यह 24.1 मेगापिक्सेल वाला एक बेहतरीन कैमरा है. यह कैमरा आपको एक शार्प, क्लियर और वाइड व्यू फोटो क्लिक करने में मदद करेगा. इस कैमरे में wifi और NFC की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आप तुरंत सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019 Gift Ideas For Sister: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है भाईदूज, इस शुभ अवसर पर अपनी बहनों को दें ये स्पेशल गिफ्ट्स
5-सैमसंग गैलेक्सी M30 S फीचर: सैमसंग ने अपने एम सीरीज से एक ओर फोन लॉन्च किया है, सैमसंग गैलेक्सी एम30 एस की बैटरी 6000 mAH है. इस कैमरे का स्क्रीन 6.4 इंच एमोलेड और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. कैमरे की बाते करें तो 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, इससे आपकी फोटो लाजवाब आएगी. इसकी कीमत 15,500 रुपए है.
बहरहाल, आप इस भाई दूज को स्पेशल बनाने के लिए इन गिफ्ट्स के विकल्प को चुन सकते हैं. आप चाहें तो अपने पसंद से उन्हे कुछ और गिफ्ट कर सकते हैं जैसे- पसंदीदा चॉकलेट, फेवरेट बुक, गॉगल्स, मोबाइल कवर और परफ्यूम इत्यादि.