Ram Leela 2020 Live Streaming: अयोध्या में आज से शुरू होगी रामलीला, शाम 7 बजे से DD National पर देखें लाइव
आज से पूरे देश में शारदीय नवरात्र 2020 की शुरुवात हो चुकी हैं. इसी के साथ आज से अयोध्या (Ayodhya) में रामलीला (Ram Leela) का मंचन भी शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर लोगों के अन्दर काफी उत्साह होगा. लेकिन कोरोना महामारी के चलते आप अयोधय जाकर यदि रामलीला का मंचन नहीं देख पा रहे हैं तो आप इसे सीधा लाइव देख सकते हैं. अयोध्या में आज से रामलीला का होने जा रहे मंचन का सीधा लाइव साथ 7 बजे से डीडी न्यूज पर किया जानें वाला है.
लखनऊ: आज से पूरे देश में शारदीय नवरात्र 2020 की शुरुवात हो चुकी हैं. इसी के साथ आज से अयोध्या (Ayodhya) में रामलीला (Ram Leela) का मंचन भी शुरू हो जाएगा. जिसे लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते आप अयोध्या जाकर यदि रामलीला का मंचन नहीं देख पा रहे हैं तो आप इसे सीधा लाइव घर बैठे-बैठे देख सकते हैं. दरअसल अयोध्या में आज से शुरू होने वाले रामलीला का मंचन का सीधा लाइव प्रसारण 7 बजे से दूरदर्शन न्यूज (DD National) पर किया जानें वाला है.
लोग घर बैठे रामलीला का सीधा प्रसारण देख सके. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा. इसके बाद रिपीट टेलीकास्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. डीडी नेशनल के अलावा इसका प्रसारण यु-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी होगा. कोरोना महामारी के चलतेयह पहली बार हो रहा है कि इस रामलीला का प्रसारण टीवी पर होगा. यह भी पढ़े: अयोध्या में सितारों की रामलीला को देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अध्यक्ष सुभाष मलिक से की मुलाकात
यहां देखें लाइव:
प्रसार भारतीय के सीओ का ट्वीट:
संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार इस रामलीला में मुख्य भूमिका में बीजेपी सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, बिन्दु दारा सिंह, असरानी, रज़ा मुराद, शाहबाज खान, अवतार गिल, राजेश पुरी, रितु शिवपुरी, राकेश बेदी और सुरेन्द्र पाल अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. कोविड-19 के कारण राम लीला के दौरान बहुत सीमित संख्या में कलाकार तथा व्यवस्था सम्बंधी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.