Sex Tips: पुरुषों में कम होती सेक्स इच्छा के पीछे हो सकते हैं ये कारण, कहीं आप इससे अंजान तो नहीं

अगर पुरुषों की सेक्स के प्रति रुचि कम होने लगती हैं तो उनकी महिला पार्टनर को लगता है कि शायद उनमें सेक्स अपील नहीं रही, इसलिए उनके पार्टनर की उनमें दिलचस्पी कम होने लगी है. हालांकि सेक्स लाइफ में पुरुषों की कम होती दिलचस्पी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में उन्हें पता होना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: iStock)

Sex Tips: पति-पत्नी (Husband And Wife) के बीच रिलेशनशिप को हेल्दी (Healthy Relationship) बनाए रखने में सेक्स (Sex) काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सेक्स से पति-पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत होता है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी से लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) भी प्रभावित हो रही है. हालांकि ऐसे कई कारण हैं, जिनके चलते कपल्स की सेक्स लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी सेक्स लाइफ में दिलचस्पी खोने लगते हैं. अगर पुरुषों की सेक्स के प्रति रुचि कम (Low Sex Drive) होने लगती है तो उनकी महिला पार्टनर को लगता है कि शायद उनमें सेक्स अपील नहीं रही, इसलिए उनके पार्टनर की उनमें दिलचस्पी कम होने लगी है.

हालांकि सेक्स लाइफ में पुरुषों की कम होती दिलचस्पी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में उन्हें पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं किन वजहों से पुरुषों में सेक्स की इच्छा कम हो सकती है.

1- टेस्टोस्टेरोन की कमी

पुरुषों की सेक्स लाइफ को बेहतर बनाए रखने में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन काफी अहम भूमिका निभाता है. इस हार्मोन की कमी के कारण पुरुषों में सेक्स ड्राइव कम हो सकता है. अगर सेक्स के प्रति आपकी इच्छा कम होने लगी है तो इसकी वजह टेस्टोस्टेरोन की कमी हो सकती है. यह भी पढ़ें: Sex Tips: Penis के अलावा लड़कों के ये 5 अंग हैं बेहद कामुक, जिन्हें छूकर लड़कियां कर सकती हैं सेक्स के लिए उत्तेजित

2- परफॉर्मेंस की चिंता

कई पुरुषों को अक्सर यह चिंता सताती है कि वो बेड पर अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे या नहीं. सेक्स परफॉर्मेंस को पुरुष अपनी मर्दानगी से जोड़कर देखते हैं और यही चिंता उन्हें सेक्स से दूर करने लगती है. परफॉर्मेंस एंजायटी के कारण भी कई पुरुषों में सेक्स की इच्छा कम होने लगती है.

3- तनाव व डिप्रेशन

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम के बोझ और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में कई पुरुष तनाव व डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में वो सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. तनाव और डिप्रेशन आपकी सेक्स लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

4- सेक्स में नयापन न होना

अपनी महिला पार्टनर की सेक्स के प्रति कम होती दिलचस्पी के कारण कई बार पुरुषों की सेक्स इच्छा भी कम होने लगती है. ज्यादातर मामलों में पुरुष अपनी पार्टनर के साथ नई चीजें ट्राई करना चाहते हैं, लेकिन महिला पार्टनर से सही सहयोग न मिलने की वजह से वे सेक्स में बोरियत महसूस करने लगते हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स के लिए वियाग्रा से कही ज्यादा बेहतर है ऑलिव ऑयल, नपुंसकता के खतरे को दूर करने में भी मददगार

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\