अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए इन चीजों को रखें साथ, पार्टनर भी हो जाएंगे खुश
बेशक शादी के बाद हनीमून पर जाना हर कपल्स के लिए उनकी जिंदगी के सुनहरे लम्हों में से एक होता है, जिसे वो यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. अगर आप भी हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ चीजों को जरूर लेकर चलना चाहिए, ताकि पार्टनर खुश हो जाए और हनीमून यादगार बन जाए.
Honeymoon Tips: एक-दूसरे को करीब से जानने और दुनिया की भीड़ से दूर एंकात में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक लम्हों को जीने के लिए अधिकांश कपल्स शादी (Married Couples) के बाद हनीमून (Honeymoon) पर निकल जाते हैं. नव विवाहित कपल्स (Newly Married Couples) शादी के बाद अपने हनीमून को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं. कई लोग तो शादी से पहले ही अपना हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination) फाइनल कर लेते हैं और सात फेरे लेने के बाद साथी के साथ हनीमून पर चले जाते हैं. शहर की भीड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह पर कपल्स हनीमून को यादगार बनाने के लिए पहुंचते हैं, जहां वो दिन-रात एक-दूसरे को निहारते हैं और एक-दूसरे की बाहों में रहकर रोमांटिक लम्हों का लुत्फ उठाते हैं.
बेशक शादी के बाद हनीमून पर जाना हर कपल्स के लिए उनकी जिंदगी के सुनहरे लम्हों में से एक होता है, जिसे वो यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. अगर आप भी हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ चीजों को जरूर लेकर चलना चाहिए. खासकर महिलाएं अपने पार्टनर को रिझाने के लिए हनीमून पर जाते समय अपने साथ इन जरूरी चीजों को जरूर ले जाएं, फिर देखिए कैसे आपके पार्टनर आप पर फिदा होते हैं.
सबसे खास ड्रेस
अधिकांश कपल्स अपने हनीमून के पहले दिन रोमांटिक डिनर डेट पर जरूर जाते हैं. ऐसे में हनीमून के दौरान पार्टनर के साथ डिनर डेट को यादगार बनाने के लिए अपने वॉर्डरोब की सबसे खास और स्पेशल ड्रेस को अपने साथ ले जाना न भूलें. इस ड्रेस को पहनकर जब आप पार्टनर के साथ डिनर पर जाएंगी तो यकीन मानिए उनकी निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी और वो आपकी हर अदा पर फिदा हो जाएंगे.
सेक्सी लॉन्जरी
हनीमून के दौरान कपल्स एक-दूसरे के साथ रोमांटिक लम्हों का आनंद लेते हैं. वो सबकुछ भूलाकर बस एक-दूसरे की बाहों में खोने को बेताब रहते हैं. ऐसे में अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर को रिझाने के लिए सेक्सी लॉन्जरी पहनती हैं. हनीमून पर पार्टनर आपके प्यार में मदहोश हो जाएं, इसके लिए अपने बैग में सेक्सी लॉन्जरी रखना बिल्कुल भी न भूलें. अपनी पसंद और कंफर्ट के अनुसार लॉन्जरी खरीद लें और हनीमून पर अपने साथ ले जाएं.
खूबसूरत बिकिनी
अगर आप अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए किसी बीच वाली जगह पर जा रही हैं तो अपने साथ खूबसूरत बिकिनी ले जाना न भूलें. हनीमून के दौरान आप समंदर किनारे पार्टनर के साथ सैर करने जा रही हैं तो उस समय बिकिनी पहनकर उन्हें अपनी अदाओं का दीवाना बना सकती हैं. समंदर किनारे जब आप अपने हमसफर के साथ होंगी तो बिकिनी आपके रोमांस में प्यार का जबरदस्त तड़का लगाने का काम करेगी.
स्लीपवियर कैरी करें
शादी से पहले भले ही आप सोने के लिए टीशर्ट और लोअर का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन शादी के बाद आपको अपनी यह आदत बदलनी होगी. शादी के बाद महिलाएं अपने पति के साथ बेड शेयर करती हैं, ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप उनकी पसंद के हिसाब से स्लीपवियर पहनें. खासकर अगर आप हनीमून पर जा रही हैं तो अपने हसबैंड की पसंद के हिसाब से स्लीपवियर कैरी करें और उसे पहनकर पार्टनर की बाहों में सुकून से सो जाएं. यह भी पढ़ें: हनीमून के दौरान इन 7 गलतियों से आपकी पार्टनर हो सकती है नाराज
बर्थ कंट्रोल पिल्स
हनीमून के दौरान कपल्स के बीच कई ऐसे रोमांटिक लम्हें आते हैं, जब उनका खुद पर काबू नहीं रहता है. अगर आप जल्दी अपनी फैमिली प्लानिंग नहीं करना चाहती हैं तो फिर हनीमून पर जाते समय अपने बैग में बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी गर्भनिरोधक दवाइयों को रख लें. पार्टनर के साथ बिना किसी चिंता के इंटीमेट होने और हनीमून का लुत्फ उठाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक दवाइयों का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें.
गौरतलब है कि हनीमून के दौरान पार्टनर के साथ रोमांस और एडवेंचर का अपना एक अलग ही मजा है. ऐसे में अगर आप हनीमून का मजा किरकिरा नहीं करना चाहती हैं तो अपने बैग में इन चीजों को जरूर कैरी करें, क्योंकि ये चीजें आपके हनीमून को यादगार बनाने के साथ-साथ पार्टनर को रिझाने के लिए बहुत काम आ सकती हैं.