हनीमून के दौरान इन 7 गलतियों से आपकी पार्टनर हो सकती है नाराज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: pixabay)

आजकल शादी के बाद हनीमून पर जाना एक ट्रेंड बन गया है. हमारे देश में भी ज्यादातर कपल्स हनीमून पर जाते हैं. शादी से ज्यादा कपल्स हनीमून को लेकर उत्साहित रहते हैं. हनीमून की यादें ऐसे पल होते हैं जो सदियों तक याद रहते हैं. बहुत से कपल शादी से पहले ही इस खास दिन की प्लानिंग शुरू कर देते हैं. मगर हनीमून के दौरान पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनकी पत्नी नाराज हो जाती हैं.

इस आर्टिकल में हमने वह 7 चीजों के बारे में बताया है जिसे करने से हर व्यक्ति को बचना चाहिए:

सोशल मीडिया से रहे दूर:

हनीमून के दौरान ये गलती पुरुष सबसे ज्यादा करते हैं. वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने दोस्तों से लगातार चैट करते रहते हैं. यह चीजें लड़कियों को अच्छी नहीं लगाती और इससे रिश्तों में दरार आ सकती है. वैसे भी आप हनीमून पर अपनी पार्टनर के साथ वक्त बिताने गए हो ना की अपने दोस्तों से बात करने.

फोन से भी रहें दूर:

हनीमून के दौरान बेकार के कॉल न करें. केवल और केवल जरुरी कॉल ही करना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी पार्टनर को दे. उनके साथ घूमने जाए और वक्त बिताए. मुमकिन हो तो फोन होटल में ही छोड़ जाए.

ऑफिस या बिज़नस की बातें नहीं करें:

काम पूजा है मगर हनीमून जिंदगी में केवल एक बार ही होता है. अपनी पार्टनर को ज्यादा वक्त दें और उन्हें अपने ऑफिस या बिज़नस की बातों में ना उलझाए. हनीमून के दौरान लैपटॉप नहीं लेकर जाए.

अपनी पार्टनर के आलोचक नहीं बने:

लोगों को उनकी गलती का एहसास दिलाना अच्छी बात है मगर हनीमून पर ऐसा करने से बचे. इससे आपकी पार्टनर नाराज हो जाएगी और आप उनके साथ सुनहरे पल नहीं बिता पाएंगे.

उनकी तारीफ करें:

लड़कियों को अपनी तारीफ बहुत पसंद होती है. अपनी पार्टनर की तारीफ करने से आप उनके दिल में जगह बना सकते हैं. यदि वह आपसे पूछती है कि वह कैसी दिख रही है और आप उन्हें सकारात्मक जवाब नहीं देते तो वह अपसेट हो सकती है.

किसी अन्य लड़की की ओर ध्यान न दें:

हर पत्नी की ये अपेक्षा होती है कि उसके पति का ध्यान सिर्फ उसी पर रहें.. लड़कियों को उनके सामने किसी अन्य लड़की की प्रशंसा बर्दाश्त नहीं होती. तो अगर आप अपना हनीमून सुखद और यादगार बनाना चाहते हैं तो इससे बचे.

शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव नहीं बनाए:

कई पुरुषों को ऐसा लगता है कि हनीमून का मतलब केवल शारीरिक संबंध बनाना होता है मगर ऐसा नहीं है. यह सिर्फ शुरुआत है. उन्हें थोड़ा समय दें. उन्हें शरीरिक संबंध बनाने के लिए फोर्स नहीं करें.