Hot Sex Positions: प्रेगनेंट होने के लिए आजमाएं कामसूत्र के ये हॉट सेक्स पोजीशन, मल्टीपल ऑर्गेज्म के साथ गर्भधारण करने में मिलेगी मदद

अगर आपको कंसीव करने में दिक्कत आ रही है तो आपको सही सेक्स पोजीशन ट्राई करने की जरूरत है, क्योंकि इससे आपके गर्भधारण की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे सेक्स पोजीशन को ट्राई करने से बचें जो पुरुष पार्टनर के स्पर्म को गर्भाशय ग्रीवा तक पहुचने से रोकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: TheNounProject/File Image)

Hot Sex Positions: हम सभी यह जानते हैं कि गर्भधारण (Conceive) के लिए पुरूष पार्टनर (Male Partner) के स्पर्म (Sperm) का महिला पार्टनर के (Female Partner) प्राइवेट पार्ट (Private Part) में जाना अनिवार्य माना जाता है और स्खलन (Ejaculation) महिला के गर्भाशय ग्रीवा के पास होना चाहिए. मां बनना हर विवाहित महिला की चाह होती है, लेकिन कई ऐसी महिलाएं भी हैं जो काफी कोशिशों के बावजूद गर्भधारण नहीं कर पाती हैं. अगर आप भी काफी समय से गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैं तो आपको सेक्स के दौरान कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए. जल्दी प्रेगनेंट होने के लिए आपको सेक्स के दौरान खास सेक्स पोजीशन (Sex Position For Pregnancy) आजमाना चाहिए. हालांकि यह गर्भावस्था की पूरी गारंटी नहीं देता है, क्योंकि कामेच्छा में कमी, खराब स्वास्थ्य स्थिति, ओवेलुशन, पीसीओडी या पुरुष में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी कोई भी समस्या प्रेगनेंसी की राह में बाधा बन सकती है.

अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या नहीं है फिर भी आपको कंसीव करने में दिक्कत आ रही है तो आपको सही सेक्स पोजीशन ट्राई करने की जरूरत है, क्योंकि इससे आपके गर्भधारण की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे सेक्स पोजीशन को ट्राई करने से बचें जो पुरुष पार्टनर के स्पर्म को गर्भाशय ग्रीवा तक पहुंचने से रोकते हैं. यहां कामसूत्र से प्रेरित सेक्स पोजीशन (Kamasutra Inspired Sex Position) के कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें शीघ्र गर्भवती (Pregnant) होने के लिए आजमाना चाहिए. यह भी पढ़ें: Hot Sex Position: पार्टनर के साथ अगर आजमाएंगे ये सुपर हॉट सेक्स पोजीशन तो मिलेगा आपकी जिंदगी का सबसे बेस्ट ऑर्गेज्म

डॉगी स्टाइल

अगर आप गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाना चाहती हैं तो डॉगी स्टाइल आपके लिए एक अच्छा सेक्स पोजीशन हो सकता है. यह एक आसान पोजीशन है, जिसमें महिला अपनी कमर को ऊपर की तरफ उठाती है और उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा नीचे की तरफ होता है. इससे स्पर्म आसानी से महिला के गर्भाशय ग्रीवा तक पहुंचता है और मल्टीपल ऑर्गेज्म मिलता है.

मिशनरी

कामसूत्र से प्रेरित कोई भी सेक्स पोजीशन मिशनरी जितना आसान नहीं है. शीघ्र गर्भवती होने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आपको मिशनरी सेक्स पोजीशन जरूर आजमाना चाहिए. इस पोजीशन में महिला पीठ के बल अपने पैरों को फैलाकर लेटती है और पुरुष पार्टनर उसके ऊपर होता है. इस स्थिति में पुरुष पार्टनर के स्पर्म को महिला पार्टनर के गर्भाशय ग्रीवा तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलती है और कंसीव करने की संभावना बढ़ जाती है. यह भी पढ़ें: Hot Sex Positions: पहले कभी नहीं किया है सेक्स? सुखद शुरुआत के लिए पहली रात आजमाएं ये हॉट सेक्स पोजीशन

ग्लोइंग ट्रायएंगल पोज

यह सेक्स पोजीशन मिशनरी से थोड़ा सा अलग है. इस स्थिति में महिला नीचे की तरफ होती है और पुरुष पार्टनर उसके ऊपर होता है. इसमें पुरुष महिला के पैरों को फैलाने के लिए अपने दोनों हाथों और पैरों का इस्तेमाल करता है और महिला अपने दोनों पैरों से अपने साथी के कमर को पकड़ती है. ग्लोइंग ट्रायएंगल पोज सेक्स के दौरान चरम सुख प्रदान करने के साथ-साथ कंसीव करने की संभावना को बढ़ाता है.

गौरतलब है कि इन सेक्स पोजीशन को आजमाने के अलावा कुछ और भी बातों पर ध्यान देना चाहिए जैसे- सेक्स के तुरंत बाद उठने के बजाय कुछ देर तक बिस्तर पर ही लेटे रहना चाहिए या फिर सेक्स को फौरन बाद यूरीन के लिए जाने से भी बचने की भी सलाह दी जाती है. यह भी पढ़ें: Hot Sex Position: पार्टनर के साथ आजमाएं 'ऑर्गेस्मिक प्रिंसेस' सेक्स पोजीशन, इंटेंस क्लाइमेक्स के साथ मिलेगा कमाल का चरम सुख

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\