Hot Sex Positions For Beginners: कई लोग ऐसे हैं जो सेक्स (Sex) के लिए शादी तक का इंतजार नहीं करते हैं, जबकि कई लोग शादी के बाद ही सेक्स करने में विश्वास रखते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) की शुरुआत ही देर से करते हैं. इन सबके बावजूद जब आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट (Intimate) होते हैं वो जीवन का सबसे खास पल होता है. अगर आपने कभी सेक्स नहीं किया है और पहली बार किसी के साथ इंटीमेट होने जा रहे हैं तो मुमकिन है कि आपको सेक्स दौरान कई परेशानियों से दो-चार होना पड़े. जी हां, अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो आपको सेक्स से जुड़ी कई बातों पर ध्यान देना चाहिए. पार्टनर को सहज करने से लेकर फोरप्ले (Foreplay) और सेक्स पोजीशन (Sex Position) तक कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. आप अपनी सेक्स लाइफ की सुखद शुरुआत कर सकें, इसके लिए आप इन आसान और आनंददायक सेक्स पोजीशन (Super Hot Sex Position) को ट्राई कर सकते हैं.
मिशनरी पोजीशन
मिशनरी सबसे क्लासिक सेक्स पोजीशन में से एक है जिसे आप पहली रात आसानी से आजमा सकते हैं. यह सेक्स पोजीशन ज्यादातर लोगों में स्वाभाविक रूप से आती है. इस सेक्स पोजीशन में पुरुष पार्टनर अपनी महिला पार्टनर के ऊपर होता है. यह भी पढ़ें: Hot Sex Position: पार्टनर के साथ अगर आजमाएंगे ये सुपर हॉट सेक्स पोजीशन तो मिलेगा आपकी जिंदगी का सबसे बेस्ट ऑर्गेज्म
स्पूनिंग पोजीशन
स्पूनिंग सेक्स पोजीशन में दोनों पार्टनर एक ही दिशा में कडल अवस्था में सोते हैं. जिसमें पुरुष पार्टनर का प्लेविक एरिया महिला साथी के प्राइवेट पार्ट से नीचे होता है. इस पोजीशन में पुरुष साथी अपनी पार्टनर के दोनों पैरों के बीच अपने एक पैर को रखकर धीरे-धीरे पीछे की तरफ से सेक्स कर सकते हैं.
वीमेन ऑन टॉप
यह सेक्स पोजीशन महिला को ज्यादा नियंत्रण प्रदान करता है. इस सेक्स पोजीशन में पुरुष पार्टनर अपनी महिला पार्टनर के नीचे होता है और महिला पार्टनर उसके ऊपर होती है. इस पोजीशन को ट्राई करके आप न सिर्फ सेक्स की सुखद शुरुआत कर सकते हैं, बल्कि पहली रात को यादगार भी बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Hot Sex Position: पार्टनर के साथ आजमाएं 'ऑर्गेस्मिक प्रिंसेस' सेक्स पोजीशन, इंटेंस क्लाइमेक्स के साथ मिलेगा कमाल का चरम सुख
बहरहाल, इस बात का भी ख्याल रखें कि आप जो भी सेक्स पोजीशन ट्राई करने की सोच रहे हैं उसके बारे में अपने साथी को बताएं और उनकी सहमति लें, ताकि आप दोनों समान रूप से सेक्स को एन्जॉय कर सकें और अपनी सेक्स लाइफ की सुखद शुरुआत कर सकें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.