Anal Sex: एनल सेक्स महिलाओं के लिए है फायदेमंद, लेकिन पार्टनर के साथ इसे ट्राई करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo and the noun project)

Benefits of Anal Sex: भारत में जहां अधिकांश लोग आज भी सेक्स (Sex) के मुद्दे पर खुलकर बात करने से कतराते हैं तो वहीं गुदा मैथुन यानी एनल सेक्स (Anal Sex) को भी यहां ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है. अधिकांश कपल्स एनल सेक्स को करने से बचते हैं और केवल वेजाइनल सेक्स (Vaginal Sex) को महत्व देते हैं, लेकिन एनल सेक्स के भी अपने कई फायदे (Anal Sex Benefits) हैं. सेक्स की यह क्रिया न सिर्फ दोनों की पार्टनर को सुखद एहसास दिलाती है, बल्कि इससे सेक्स लाइफ (Sex Life) में नया रोमांच भी आता है. हालांकि बहुत से लोगों को एनल सेक्स पसंद नहीं है, लेकिन कई कपल्स इस सेक्स क्रिया में विशेष रूचि रखते हैं. खासकर महिलाओं को एनल सेक्स से कई फायदे हो सकते हैं. हालांकि एनल सेक्स करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना भी आवश्यक है.

चरम सुख पाने में मददगार

एनल सेक्स महिलाओं को सेक्स के दौरान चरम सुख पाने में मदद करता है. दरअसल, गुदा क्षेत्र में तंत्रिकाओं की अधिक मात्रा होती है, जिससे महिलाओं को सेक्स के दौरान पर्याप्त यौन सुख मिलता है. एनल सेक्स वास्तव में महिलाओं के लिए आनंददायक होता है.

अनचाह गर्भ से बचाए

असुरक्षित वेजाइनल सेक्स से अक्सर महिलाओं को अनचाहे गर्भ की चिंता सताती है, ऐसे में उन महिलाओं के लिए एनल सेक्स एक अच्छा विकल्प है जो गर्भधारण नहीं करना चाहती हैं. अनवांटेड प्रेग्नेंसी को लेकर चिंतित रहने वाली महिलाएं एनल सेक्स का बिना किसी तनाव के स्वतंत्र रूप से लुत्फ उठा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Hot Sex Positions: सेक्स के दौरान पाना चाहते हैं मल्टीपल ऑर्गेज्म तो पार्टनर के साथ जरूर आजमाएं ये 5 हॉट सेक्स पोजीशन

यौन विविधता बढ़ाए

अगर आपको लगता है कि आपकी सेक्स लाइफ ऊबाऊ हो गई है तो आपको एनल सेक्स एक अलग अनुभव दिला सकता है. इससे आपकी सेक्स लाइफ में नयापन लाने में मदद मिलेगी और नए तरीके से यौन सुख प्राप्त करने का मौका मिलेगा. अगर आपने पहले कभी एनल सेक्स ट्राई नहीं किया है तो आपको सेक्स लाइफ में नयापन लाने के लिए इसे आजमाना चाहिए.

रखें इन बातों का ख्याल

  • गुदा सेक्स करते समय कंडोंंम का इस्तेमाल करें, क्योंकि गुदा क्षेत्र में बहुत से संक्रामक बैक्टीरिया होते हैं. अगर आप बिना कंडोम के एनल सेक्स करते हैं तो इससे यौन संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
  • एनल सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर को अच्छी तरह से उत्तेजित करें और ल्यूब्रिकेशन का विशेष तौर पर ख्याल रखें, ताकि सेक्स का आनंद आप सही तरीके से उठा सकें.
  • एनल सेक्स से पहले मल का त्याग कर लेना चाहिए और इस हिस्से की साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप गुदा के किसी रोग से ग्रस्त न हों.
  • दर्द रहित बनाकर ही एनल सेक्स का अच्छी तरह से आनंद उठाया जा सकता है, इसलिए इसके बारे में पर्याप्त जानकारी और सावधानी का होना आवश्यक है. यह भी पढ़ें: Anal Sex से महिला हो सकती है गर्भवती? जानें Rectum में Semen के प्रवेश करने पर क्या होता है

गौरतलब है कि भारतीय समाज में अधिकांश कपल्स एनल सेक्स को प्राथमिकता नहीं देते हैं, ऐसे में अगर आप एनल सेक्स करने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में पूर्ण जानकारी और इसका सही तरीका जान लें. अगर आप सही तरीके से एनल सेक्स करते हैं वास्तव में यह आप दोनों की सेक्स लाइफ में नया रोमांच ला सकता है.