स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अलग न हो पाने वाला एक हिस्सा बना चुका है. ये लोगों की सेक्स लाइफ से भी जुड़ा हुआ है. हाल ही में हुए शोध से पता चला कि 21 प्रतिशत ग्लोबली महिलाओं के मुकाबले 19 प्रतिशत भारतीय महिलाएं हुकअप के लिए या लॉन्ग टर्म पार्टनर खोजने के लिए ऐप का इस्तेमाल करती हैं और 62 प्रतिशत महिलाएं स्मार्टफोन ऐप द्वारा सेक्टिंग में लिप्त रहती हैं. यानी 62% सेक्टिंग (Sexting) करने वाली महिलाएं अपने फोन से सेक्सी पिक्चर्स, चैट्स और वीडियो सेंड करती हैं. 'मोबाइल सेक्स-टेक ऐप्स ('Mobile sex-tech apps) की स्टडी के अनुसार इस रिसर्च में 191 देशों की महिलाओं को शामिल किया गया था. ये कुल 1,30, 885 महिलाओं के जवाबों पर आधारित शोध है. इसमें भारत की तरफ से 23,093 महिलाओं ने हिस्सा लिया था और इसमें सभी सवाल ऑनलाइन पूछे गए थे. इस सर्वे में कहा गया है कि भारत में 18 से 54 साल के बीच की 19 प्रतिशत महिलाएं स्मार्ट फोन ऐप का इस्तेमाल पार्टनर खोजने के लिए करती हैं. यह भी पढ़ें: Sexting करती है सेक्स के लिए उत्तेजित, सेक्स्टिंग के जरिए भेजें ये मैसेजेस, पार्टनर का बन जाएगा मूड
रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिक जेंडर असमानता वाले देशों में महिलाओं की तुलना में अधिक समानाधिकारवादी क्षेत्रों में सेक्सटिंग करने की संभावना चार गुना अधिक थी. यह भी पाया गया कि लगभग 62 प्रतिशत देसी महिलाएं सेक्सटिंग में लिप्त हैं. सर्वे के डेटा को गुमनाम प्रश्नावली(anonymous questionnaire) के माध्यम से एकत्र किया गया था.
अध्ययन में कहा गया है कि लैंगिक असमानता वाले स्थानों में महिलाएं अपने यौन संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ऐप्स का उपयोग करने की संभावना से दोगुनी थीं, जबकि कम लिंग असमानता वाले स्थानों ने इसका इस्तेमाल यौन संबंधों के बारे में जानने के लिए किया था.