Questions and Answers About Sex: सेक्स जुड़े सवालों के जवाब अमूमन कम ही होते हैं. लेकिन इस बीच इनसे जुड़े सवाल जब कोई बच्चा पूछ बैठे (Child on Sex) तो आपका जवाब क्या होगा. पश्चिमी देशों की तुलना में भारत में अभी सेक्स को लेकर न तो उतनी ओपननेस है और न ही सेक्स एजुकेशन पर उतनी चर्चाएं आयोजित हो पाता है. यही कारण है कि लोग अक्सर सेक्स वर्ड सुनते ही सकपका जाते हैं.
बहरहाल, सेक्स जुड़ा कोई सवाल अगर बच्चा पूछता है तो उसका जवाब क्या होना चाहिए. इस बारे में एक हेल्थ यू ट्यूब चैनल पर मशहूर सीनियर साइकोलोजिस्ट अरुणा ब्रूटा बता रही हैं कि पैरेंट्स को पता ही नहीं होता है कि ऐसे विषयों पर बच्चे से क्या बात करनी है.
क्योंकि उन्होंने खुद कभी इन विषयों पर बातचीत नहीं की होती. अगर बच्चा प्रेग्नेंसी या कंडोम से जुड़ा कोई सवाल पूछता है तो उसे उसका सही जवाब जरूर दिया जाना चाहिए. ताकि आने वाले टाइमें वो रिस्पॉन्सिंबल और सेंसिबल हो.
बच्चा अगर सेक्स से जुड़ा कोई सवाल पूछे तो उसे जरूर बताएं कि सेक्स सिर्फ प्लेजर के लिए नहीं होता. ये सिर्फ सेक्शुअलिटी की बात नहीं ये रिस्पॉन्सिब्लिटी की बात है. इस बारे में और क्या कुछ कहा डॉ. अरुणा ब्रूटा ने, देखें इस वीडियो में.