सेक्स को और रोमांचक बनाने के लिए UK के लोग ले रहे हैं इस खतरनाक चीज का सहारा
द जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित निष्कर्षों से पता चला है कि यूके के लोग अमेरिका, अन्य यूरोपीय देशों, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के लोगों के मुकाबले सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए खतरनाक दवाओं का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण ज्यादातर लोगों की सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है. ऐसे में लंबे समय तक बिस्तर पर सेक्स को एन्जॉय करने के लिए लोग दवाइयों का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं. अगर बात करें सेक्स (Sex) और सेक्सुअल ओरिएंटेशन (Sexual Orientation) यानी यौन अभिविन्यास के साथ दवाओं के संयोजन की तो हाल ही में हुए एक अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस अध्ययन के मुताबिक, यूके में रहने वाले लोग सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए खतरनाक ड्रग्स (Drugs) का सहारा ले रहे हैं.
इस अध्ययन के शोधकर्ताओं ने पाया कि शराब (Alcohol), कैनबिस (Cannabis), एमडीएमए (MDM) और कोकीन (cocaine) ऐसे ड्रग्स हैं जो सेक्स के साथ संयुक्त (Combined) हुए हैं. द जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन (The Journal of Sexual Medicine) में प्रकाशित निष्कर्षों से पता चला है कि यूके (United Kingdom) के लोग अमेरिका (America), अन्य यूरोपीय देशों (other European countries), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और कनाडा (Canada) के लोगों के मुकाबले सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
इन चीजों का इस्तेमाल सेक्सुअल अनुभव को बढ़ाने के लिए समलैंगिक और बाइसेक्सुअल पुरुषों ने ज्यादा किया किया है. इसके अलावा सेक्स को रोमांचक बनाने की चाह रखने वाले पुरुष और महिलाएं भी इसमें शामिल थीं. हालांकि इस शोध के प्रमुख लेखक विल लॉन (Will Lawn) का कहना है कि इस विषय में समूहों के बीच मतभेद भी उभरकर सामने आए हैं. लॉन के अनुसार, इन ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर केवल समलैंगिकों (Gay) और उभयलिंगी यानी बाइसेक्सुअल पुरुषों (bisexual) को ही लक्षित नहीं किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान ज्यादातर कपल्स को सताता है इस बात का डर, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा
इस शोध में बताया गया है कि अल्कोहल (Alcohol), कैनबिस (cannabis), एमडीएमए (MDMA) और कोकीन (cocaine) का इस्तेमाल सेक्सुअल अनुभव को बढ़ाने के लिए तब किया गया, जब जीएचबी/ जीबीएल और एमडीएमए को अधिक अनुकूल माना गया. उदाहरण के तौर पर एमडीएमए ने भावुकता और अंतरंगता को बढ़ाने में मदद की तो, जीएचबी/ जीबीएल ने यौन इच्छा को बढ़ाया.
हालांकि इन खतरनाक चीजों का सहारा सभी लिंग के लोगों ने सेक्सुअल अनुभव को बढ़ाने के लिए लिया, लेकिन समलैंगिक और उभयलिंगी पुरुषों में इसकी संभावना दूसरों की तुलना में ज्यादा पाई गई. इनमें विषमलैंगिक (heterosexual) पुरुषों की तुलना में 1.6 गुना अधिक संभावना पाई गई.
गौरतलब है कि इस ड्रग को Chemsex ड्रग के नाम से जाना जाता है. सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए यूके में समलैंगिक और उभयलिंगी पुरुष मेथम्फेटामाइन (Methamphetamine), मेफेड्रोन (Mephedrone) और जीएचबी / जीबीएल (GHB/GBL) जैसी दवाओं का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.