Parents' Worship Day 2019: मातृ-पितृ पूजन दिवस 14 फरवरी को, ऐसे जताएं अपने माता-पिता से प्यार
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ-साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस भी मनाया जाता है. ऐसे में हर संतान को यह चाहिए कि इस दिन वो अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और प्यार जताए. अपने माता-पिता को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास प्लान करें.
Parents' Worship Day 2019: वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर कपल्स अपने प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend-Girlfriend) रिझाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने माता-पिता से प्यार जताने के लिए कुछ खास करे. दरअसल, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ-साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस (Matru Pitru Pujan Divas) भी मनाया जाता है. वैसे तो भगवान की पूजा सब करते हैं, लेकिन सदियों से यह कहा जाता रहा है कि माता-पिता (Mother-Father) के चरणों में सारे तीर्थ और धाम हैं, इसलिए उनकी पूजा संतान (Child) को सबसे पहले करनी चाहिए.
भारतीय संस्कृति (Indian Culture) में भी माता-पिता को देवी-देवताओं के समान दर्जा दिया गया है, इसलिए कहा जाता है मातृदेवो भव! पितृदेवो भव! . पौराणिक मान्यातओं के अनुसार, जब देवताओं के बीच प्रथम पूजनीय बनने के लिए प्रतियोगिता हो रही थी और सभी देवता ब्रह्मांड की परिक्रमा कर रहे थे, तभी भगवान गणेश ने अपने पिता भगवान शिव और माता पार्वती की परिक्रमा की, जिसके बाद उन्हें सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय देवता का स्थान दिया गया. वहीं श्रवण कुमार एक ऐसे पुत्र साबित हुए, जिन्होंने अपने माता-पिता की सेवा में सारा जीवन गुजार दिया और उनकी सेवा करते-करते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया.
हालांकि माता-पिता के प्रति समर्पण की भावना रखने वाली संतानों की कई कहानियां सुनने को मिलती हैं, लेकिन आज के इस दौर में जो बच्चे माता-पिता की उंगली पकड़कर चलना सीखते हैं, बड़े होने के बाद वही बच्चे अपने बूढ़े-माता-पिता की उंगली पकड़कर उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं, क्योंकि बूढ़े होने के बाद उनके माता-पिता उन्हें बोझ लगने लगते हैं. जो माता-पिता खुद कष्ट झेलकर अपनी संतान को सुख से पालते हैं, उनके प्रति संतान को हमेशा सम्मान जाहिर करना चाहिए. तो क्यों न मातृ-पितृ पूजन दिवस के इस खास मौके पर उनसे प्यार जताने के लिए कुछ खास किया जाए? यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019: हर किसी को वैलेंटाइन डे करना चाहिए सेलिब्रेट, इस दिन को स्पेशल बनाती हैं ये 5 चीजें
1- माता-पिता का करें सम्मान
इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आपके माता-पिता से ही आपका अस्तित्व है, इसलिए उनके प्रति आदर भाव हमेशा बनाए रखें. 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस पर अपने माता-पिता का सम्मान करें और यह प्रण लें कि आप जीवन भर अपने माता-पिता का सम्मान करेंगे और उनकी बातों पर अमल करेंगे. बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान करें, यह भावना उनके लिए किसी बेशकीमती तोहफे से कम नहीं है.
2- पैरेंट्स से प्यार जताएं
14 फरवरी को सिर्फ अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे का जश्न मनाने में ही मशगूल न हो जाएं. हालांकि यह प्यार का दिन होने के साथ-साथ यह माता-पिता के प्रति सम्मान जाहिर करने का भी दिन है, इसलिए इस दिन अपने माता-पिता के प्रति प्यार और समर्पण की भावना दिखाएं. इस दिन अपने माता-पिता को इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपके जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Special: राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी है अलौकिक और निश्छल, जो प्यार करनेवालों के लिए है एक बड़ी मिसाल
3- कोई सरप्राइज प्लान करें
वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को इंप्रेस करने के लिए तो हर कोई सरप्राइज प्लान करता है, लेकिन अगर आप अपने माता-पिता से प्यार करते हैं तो इस दिन उनके लिए कोई अच्छा सा सरप्राइज जरूर प्लान करें. मातृ-पितृ पूजन दिवस के इस बेहद खास मौके पर आप अपने माता-पिता के साथ कहीं घूमने, फिल्म देखने या डिनर करने का प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा उनके लिए आप एक सरप्राइज पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. यकीन मानिए इससे उन्हें जो खुशी मिलेगी वो बेहद अनमोल होगी.
4- माता-पिता के साथ समय बिताएं
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों को अपने परिवार वालों के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है. कई लोग अपने माता-पिता को अपना समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन माता-पिता कभी अपनी संतान से इसकी शिकायत नहीं करते हैं. आप अपने माता-पिता से प्यार करते हैं इसका एहसास उन्हें जरूर दिलाएं. इसके लिए मातृ-पितृ दिवस से अच्छा मौका भला और क्या हो सकता है. इस दिन आप अपने सभी कामों से छुट्टी लेकर माता-पिता के साथ समय बिताकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. यह भी पढ़ें: Kumbha Sankranti 2019: कुंभ संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा का है खास महत्व, सूर्य ने किया मकर से कुंभ राशि में प्रवेश
5- करें माता-पिता की सेवा
माता-पिता की सेवा करना हर संतान का फर्ज है और वो बच्चे बेहद खुशनसीब होते हैं, जिन्हें अपने माता-पिता की सेवा करने का सौभाग्य मिलता है. हालांकि आज के इस दौर में बच्चे माता-पिता से बहुत सारी उम्मीदें तो रखते हैं, लेकिन जब माता-पिता बूढ़े हो जाते हैं तो उनके बुढ़ापे की लाठी बनने की बजाय ज्यादातर बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम में बेसहारा छोड़ देते हैं. आप अपने माता-पिता को इस दिन वचन दे सकते हैं कि जिस तरह से उन्होंने बचपन से लेकर जवानी तक आपकी सेवा की है ठीक उसी तरह से आप भी जीवन भर उनकी सेवा करेंगे और उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ नहीं देंगे.