Parents' Day 2022: कब है पेरेंट्स डे? जानें क्या है इस दिन का महत्व, महत्व एवं सेलिब्रेशन?
हर बच्चे के जीवन में उनके माता-पिता की अहम भूमिका होती है, उन्हीं की छत्रछाया में बच्चा शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और भाषा-व्यवहार सीखता है, इसलिए किसी भी बच्चे के लिए माता-पिता की अहमियत को कुछ शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. वस्तुतः माता-पिता और संतान एक दूसरे के पूरक होते हैं...
हर बच्चे के जीवन में उनके माता-पिता की अहम भूमिका होती है, उन्हीं की छत्रछाया में बच्चा शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और भाषा-व्यवहार सीखता है, इसलिए किसी भी बच्चे के लिए माता-पिता की अहमियत को कुछ शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. वस्तुतः माता-पिता और संतान एक दूसरे के पूरक होते हैं. शायद इसी भावनाओं को जागृत रखने के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई के चौथे रविवार के दिन माता-पिता दिवस (Parents' Day 2022) मनाया जाता है, इस वर्ष यह दिन 24 जुलाई 2022 को पड़ रहा है. इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद दोनों के बीच रिश्ते स्नेह, स्वस्थ, मधुर एवं आनंदमय बना रहे. इस शुभ दिन माता-पिता और उनकी संतानों के बीच के स्नेह को उजागर करते हुए हर माता-पिता के पालन-पोषण को प्रोत्साहित किया जाता है. यह भी पढ़ें: Global Day of Parents Wishes 2022: ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स पर ये हिंदी विशेज GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें बधाई
पेरेंट्स डे का महत्व
जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाने वाला पेरेंट्स डे वस्तुतः माता-पिता को समर्पित दिवस है. जब माता-पिता अपने बच्चों को स्नेह, प्यार और त्याग से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं. वे माता-पिता ही हैं, जो संतान के व्यक्तित्व को उनकी अंतर्निहित शक्तियों एवं टैलेंट के अनुरूप ढालते एवं उनके नैतिक मूल्यों को जीने की भावना प्रदान करते हैं. उनके बड़े होने और निरंतर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. माता-पिता बच्चों की भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ सच्चे मार्गदर्शक और संरक्षक की भूमिका भी निभाते हैं, जिससे बच्चों के जीवन और व्यवहार पर सकारात्मक असर पड़ता है. सकारात्मक ऊर्जा का यह प्रवाह माता-पिता और बच्चों के बीच रिश्ते को सशक्त बनाता है.
ऐसे करें सेलिब्रेशन
पेरेंट्स डे को यादगार बनाने के लिए बच्चे अपने माता-पिता को बधाई कार्ड एवं उपहार इत्यादि देते हैं. इन उपहारों में यादगार फोटो के संकलन, कोलाज, स्टीकर, हस्तनिर्मित स्कार्फ, रिस्ट वॉच, पर्स, एलेक्सा जैसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि प्रमुख हैं. इस दिन बच्चे अपने अपने माता-पिता को प्रसन्न रखने के लिए उनके पसंद के अनुरूप विशेष आयोजन भी करते हैं. जैसे किसी आसपास के इलाके में पिकनिक का आयोजन करना, रात में होटल में डिनर के लिए ले जाना, थिएटर ले जाकर कोई अच्छी मूवी देखना, एक दिन के लिए घर की सारी जिम्मेदारियां स्वयं लेना इत्यादि ऐसे कार्य हैं, जिनसे माता-पिता को मानसिक सुख एवं संतोष प्राप्त हो सकता है.
पेरेंट्स डे का इतिहास
अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में 1994 में रिपब्लिकन सीनेटर ट्रेंट लॉट द्वारा एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसमें स्पष्ट किया गया कि पेरेंट्स डे की तारीख को अंतिम रूप देने का मूल मकसद 'बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की भूमिका को पहचानना, उनका उत्थान और समर्थन करना है. कांग्रेस का यह प्रस्ताव बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की भूमिका को पहचानने, उनका उत्थान और समर्थन करने से संबंधित था. अमेरिकी कांग्रेस द्वारा स्थापित किया गया था कि जुलाई महीने के चौथे रविवार को माता-पिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन का उतना ही महत्व है जितना फादर्स डे और मदर्स डे का.