Happy Navratri Messages And Wishes In Hindi 2019: शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
29 सितंबर रविवार से नवरात्रि के त्योहार की शुरूआत हो जाएगी. आश्विन प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक नवरात्रि है. नवरात्रि यानी नौ रातें, इन नौ रातों में माता रानी के आने की खुशी में सज धजकर गरबा और डांडिया खेला जाता है. यह त्योहार गुजरात और मुंबई में बहुत ही धूम- धाम से मनाया जाता है. नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के लिए बहुत महत्व रखता है.
Happy Navratri Messages And Wishes In Hindi 2019: 29 सितंबर रविवार से नवरात्रि के त्योहार की शुरूआत हो जाएगी. आश्विन प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक नवरात्रि है. नवरात्रि यानी नौ रातें, इन नौ रातों में माता रानी के आने की खुशी में सज धजकर गरबा और डांडिया खेला जाता है. यह त्योहार गुजरात और मुंबई में बहुत ही धूम- धाम से मनाया जाता है. नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के लिए बहुत महत्व रखता है. यह सबसे प्राचीन त्योहारों में से एक है. लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों और नौ रातों तक मां दुर्गा और उनके सभी स्वरूपों की पूजा करते हैं. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. प्रतिपदा तिथि यानी 29 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इसी दिन कलश स्थापना के साथ देवी शैलपुत्री की पूजा भी होगी. फिर इसके बाद क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कत्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होगी और आखिर में दशमी के दिन धूम धाम से माता का विसर्जन कर दिया जाता है. नवरात्रि के दसवें दिन, दशहरा या विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन रावण दहन किया जाता है, जो लोगों से लालच, ईर्ष्या, क्रोध, वासना आदि के रूप में उनके अंदर की नकारात्मकता से छुटकारा पाने का आग्रह करता है.
दिव्य है आंखों का नूर,
करती है संकटों को दूर
मां की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
आपकी हर इच्छा हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं मां दुर्गा से विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा आईं आपके द्वार,
करके सोलह श्रृंगार
जीवन में आपके कभी न आए हार,
सुखी रहे हमेशा आपका परिवार.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
पग-पग में फूल खिलें,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार.
मेरी ओर से आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है. इस दौरान लोग देवी के नौ रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्यों न हो अंत में जीत सच्चाई और धर्म की ही होती है.