डेट पर जाने के लिए पैसे और वक्त दोनों नहीं हैं? घर पर ही ऐसे करें नाइट डेट प्लान
जब दोनों पार्टनर मिलकर क्वालिटी टाइम बिताते हैं तभी बढियां रिश्ते पनपते हैं, लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि हमारी बीजी लाइफ की वजह से अपने करीबियों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते है, क्योंकि जिंदगी जरूरतें हमारे रिश्तों के रास्ते में आती हैं. वहीं वर्किंग पार्टनर्स दिन का सबसे ज्यादा वक्त ऑफिस में बिताते हैं और जब घर पहुंचते है तो थक कर इतने चूर हो चुके होते हैं.
जब दोनों पार्टनर मिलकर क्वालिटी टाइम बिताते हैं तभी बढियां रिश्ते पनपते हैं, लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि हमारी बीजी लाइफ की वजह से अपने करीबियों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते है, क्योंकि जिंदगी जरूरतें हमारे रिश्तों के रास्ते में आती हैं. वहीं वर्किंग पार्टनर्स दिन का सबसे ज्यादा वक्त ऑफिस में बिताते हैं और जब घर पहुंचते है तो थक कर इतने चूर हो चुके होते हैं कि कहीं बाहर जाने का मन ही नहीं करता है. ऐसे में आपको घर पर ही नाइट डेट प्लान करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी जिंदगी में फिर से रोमांस वापस आ सकता है. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत
आप पैसे खर्च किए बिना ही घर में अच्छा डेट प्लान कर सकते हैं, इससे पैसे की बर्बादी और बाहर जाने की थकान दोनों से भी बच जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कुछ परफेक्ट नाइट डेट प्लान, जो आपकी नीरस जिंदगी में रस भर देगी. यह भी पढ़ें: पहली डेट पर ही आपसे इंप्रेस हो जाएगी आपकी गर्लफ्रेंड, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल
स्पा नाइट:
यह एक दूसरे को पैम्पर करने का सबसे परफेक्ट आइडिया है, इस नाइट का उपयोग एक दूसरे के करीब आने के लिए करें. अपने घर पर स्पा नाइट की प्लानिंग कर एक कामुक माहौल बनाएं. स्पा के लिए आप अपने स्क्रब और मास्क खुद बना सकते हैं, नहीं तो दुकान से भी खरीदकर ला सकते है. स्लो म्यूजिक, मसाज और एक दूसरे के साथ छेड़छाड़ आपको खुश और तरोताजा कर देगी.
एक साथ पसंदीदा वेब सीरीज़ या फ़िल्में देखना:
इटालियंस कुछ भी नहीं करने की स्वीटनेस का आनंद लेने के माहिर हैं. एक इटालियन कहावत है,'dolce far niente', जिसका अर्थ है आलस्य या कुछ नहीं करने की मिठास'. आप इस कहावत को फ़ॉलो कर सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक या कामुक फिल्म देखकर इसे सेकेंड लेवल पर ले जा सकते हैं. और ज्यादा एन्जॉय करने के लिए आप इरोटिक फिल्में भी देख सकते हैं और उन्हें अपनी रियल लाइफ में लागू कर सकते हैं.
साथ मिलकर खाना पकाएं:
नाइट डेट के दौरान आप एक साथ मिलकर एक और चीज कर सकते हैं. जो आपकी जिंदगी में जादुई रोमांस ले आएगी. रात में एक साथ मिलकर खाना बनाएं. एक साथ खाना बनाना एक दूसरे को करीब लाने में और ज्यादा मदद करेगा. साथ मिलकर खाना बनाने से उसका स्वाद और ज्यादा बेहतरीन होगा.
कुछ बीते पलों को जी भर कर जीएं:
नाइट डेट पर कुछ बीते पलों को खुलकर जिएं और थोड़ा सा बचपना एन्जॉय करें. इसकी वजह से आप दोनों और नजदीक आएंगे. इस दौरान दोनों एक एक वाइन एन्जॉय करें. पुरानी एल्बम देखें और यादों को ताजा करें.
ट्रुथ और डेयर प्लान करें:
एक्सपर्ट्स के अनुसार कम्युनिकेशन सफल रिश्ते की चाभी है. इनडोर नाइट डेट में ट्रुथ और डेयर गेम के जरिए आप अपने पार्टनर से कुछ बेहतरीन सवाल पूछ सकते हैं. ये गेम खेलने से आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकते हैं, लेकिन इसे लाइट और रोमांटिक बनाए रखना न भूलें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.