![New Year 2021 Easy Rangoli Ideas: न्यू ईयर के मौके पर नए मग्गुलु पैटर्न और पारंपरिक हैप्पी न्यू ईयर कोलम डिजाइन New Year 2021 Easy Rangoli Ideas: न्यू ईयर के मौके पर नए मग्गुलु पैटर्न और पारंपरिक हैप्पी न्यू ईयर कोलम डिजाइन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/new-year-380x214.jpg)
आज साल 2020 के आखिरी कुछ लम्हे बाकी हैं. हर कोई नए साल की स्वागत की तैयारी जोरो शोरो से कर रहा हैं. नए साल में नए सपने, नई उम्मीद और ढेर सारी खुशियां का बाहे फैलाकर स्वागत करने के लिए हर कोई बेताब हैं. साल 2020 काफी नुकसानदायक और चुनौतीदायक रहा. इस साल में कोरोना जैसी महामारी की वजह से बहुत लोगों की जान चली गयी, किसी की जॉब गई जिसके चलते सामान्य लोगों का जीवन बेहद दर्दनाक से गुजरा. लेकिन नया साल नई उम्मीद लेकर आया हैं. इस नए साल का स्वागत की तैयारी बाजार से लेकर होटल्स तक नए साल के स्वागत के लिए तैयारिया में जुटा हैं. खानपान से लेकर घरों को सजाने के लिए विशेष सामाग्री की खरीददारी कर रहे हैं. ऐसे में हम पारंपारिक तरीके से घर के सामने आकर्षित रंगोली बनाकर भी नए साल का स्वागत रंगीनमय कर सकते हैं.
नए साल के स्वागत की भारत में त्यौहार की तरह धूमधाम से मनाते हैं. परिवार के लोग इकठ्ठा होकर मेजवानी के साथ इसका आनंद लेते हैं. ऐसे में रंगोली बनाकर इसका स्वागत करना चाहिए क्योंकि रंगोली सकरात्मक ऊर्जा का संचार करता है. और यह ऊर्जा हमारे आनेवाले जीवन में सुखमय और आनंद लेकर आए. हम आपके लिए हैप्पी न्यू ईयर 2021 रंगोली डिज़ाइन की एक सूची लेकर आए हैं, जिसमें आप आसान तरीके से रंगोली बनाकर नए साल का स्वागत कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Happy New Year 2021 Photos & Videos: न्यूजीलैंड में ग्रैंड आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देखें सेलिब्रेशन का ये शानदार Video
यहां देखे आसान और नए वर्ष 2021 के स्वागत के लिए लेटेस्ट रंगोली की डिजाइन:
देखें वीडियो: हैप्पी न्यू ईयर 2021 रंगोली
देखें वीडियो: नए साल 2021 के लिए आसान रंगोली के पैटर्न
देखें वीडियो: नए साल की खास रंगोली डिजाइन
देखें वीडियो: नया साल 2021 की मग्गुलु रंगोली डिजाइन
रंगोली बदलते समय में और भी बेहतरीन और आकर्षक डिज़ाइन के साथ कम समय में आसान तरीके से बना सकते हैं. यह सभी डिजाइन पारंपरिक और बेहतरीन हैं.