Saliva as Lube: प्राइवेट पार्ट (Private Part) में ड्राइनेस (Dryness) के कारण मेल और फीमेल पार्टनर दोनों सेक्स (Sex) को अच्छी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. इससे सेक्स के दौरान महिलाओं को असहनीय दर्द होता है और पुरुष भी खुद को असहज महसूस करते हैं. ऐसे में कई लोग सेक्स के दौरान तेल या ग्लिसरीन युक्त ल्यूब्रिकेंट (Lubricants) का इस्तेमाल करते हैं, ताकि इससे दर्द भी न हो और सेक्स को भी एन्जॉय किया जा सके. हालांकि मार्केट में ल्यूब्रिकेंट के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन वे सभी केमिकल युक्त होते हैं, जिनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इनके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए ज्यादातर लोग प्राकृतिक ल्यूब्रिकेंट के तौर पर नारियल तेल या एग व्हाइट का इस्तेमाल करते हैं. बावजूद इसके कई लोग ऐसे भी हैं जो XXX पोर्न फिल्मों के स्टार्स से इतने प्रभावित होते हैं कि वो सेक्स के दौरान पोर्न स्टार्स (Porn Stars) की कॉपी करते हुए ल्यूब्रिकेंट के तौर पर मुंह की लार यानी थूक (Saliva As Lube) का इस्तेमाल करते हैं.
अगर आप भी पोर्न फिल्मों (Porn Films) के स्टार्स की नकल करते हुए सेक्स के दौरान ल्यूब्रिकेंट के तौर पर थूक का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आदत आपकी सेहत के लिए घातक हो सकती है और आप इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं. सलाइवा यानी लार का इस्तेमाल ल्यूब्रिकेंट के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें चिकनाई नहीं होती है और इससे सेहत पर गंभीर दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: फर्स्ट-टाइम सेक्स: वर्जिनिटी खोने को लेकर वो 6 बातें जो लड़कियों को कोई नहीं बताएगा!
फैल सकता है एसटीआई
अगर किसी महिला या पुरुष पार्टनर के गले या मुंह में संक्रमण है तो यह लार के माध्यम से बड़ी ही आसानी से दूसरे पार्टनर के प्राइवेट पार्ट को संक्रमित कर सकता है. सेक्स के दौरान लार का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को हर्पिज जैसी बीमारी हो सकती है. इसके अलावा लार के जरिए व्यक्ति को गोनोरिया (Gonorrhoea), क्लैमाइडिया (Chlamydia), एचपीवी (HPV), सिफलिस (syphilis) और ट्राइकोमोनिएसिस (Richomoniasis) जैसे एसटीआई संक्रमण हो सकते हैं.
प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन
लार की संरचना महिलाओं के वजाइना फ्लूइड से अलग होती है. मुंह की लार में पाचन एंजाइम्स (digestive enzymes) होते हैं जो भोजन को तोड़कर उसे आसानी से पचाने में मदद करते हैं. जबकि वजाइना में मौजूद बैक्टीरिया मुंह में मौजूद बैक्टीरिया से बिल्कुल अलग होते हैं, जिसके कारण लार का वजाइना पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. सेक्स के दौरान लार का इस्तेमाल करने से वजाइना का पीएच लेवल और नेचुरल माइक्रोबियोम बाधित हो सकता है, जिसके कारण महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में आसानी से इंफेक्शन हो सकता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.