Mothers Day 2023: मातृत्व दिवस पर माँ को दें विशेष दर्जा! खूब मिलेगा स्नेह और आशीर्वाद! देखें 6 महत्वपूर्ण टिप्स!
Mothers Day 2023 (Photo: File Image)

किसी भी संतान के लिए माँ से बड़ी शिक्षक अथवा शुभचिंतक और कोई नहीं हो सकता. गर्भावस्था से लेकर पूर्ण स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने तक संतान के प्रति माँ की नगण्य भूमिकाएं होती हैं, जिसे हर मां निस्वार्थ और निष्ठा भाव से निभाती है, इसलिए कहते हैं कि संतान माँ के लिए कितना भी कर ले, माँ के ऋण से ताउम्र उऋण नहीं हो सकता. विश्व मातृत्व दिवस की अवधारणा संभवतया इसलिए बनाई गई कि इस दिन माँ को विशिष्ठ दर्जा देनेवाले ऐसे कार्य करे कि माँ संतान पर वारी जाये. यहां माँ को स्पेशल फील करवाने वाले छह सहज टिप्स दिये जा रहे हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.

संपूर्ण परिवार को एक छत के नीचे आमंत्रित करना!

संतान को प्रत्यक्ष देखना किसी भी माँ की सबसे बड़ी खुशी होती है. आप मातृत्व दिवस के अवसर पर घर पर उनके सभी बेटे-बेटी, नाती पोतों को अचानक लंच या डिनर पर आमंत्रित कर सरप्राइज दे सकते हैं. सभी को एक छत के नीचे साथ देखते हुए आप माँ की नजरों को पढ़ें, उनकी खुशी का अहसास आप खुद-ब-खुद कर सकते हैं. आप सबकी ग्रुप सेल्फी लेकर माँ को प्रेजेंट कर सकते हैं.

मदर्स डे ब्रंच पर नाश्ता और लंच!

आपने बचपन से आज तक माँ के हाथों से बना एक से बढ़कर एक पकवानों का स्वाद चखा होगा, और शायद आज भी उनकी सेवा का लाभ उठा रहे होंगे. अब आपको चाहिए कि मातृत्व दिवस के दिन सपरिवार माँ को एक स्वादिष्ट ब्रंच का सरप्राइज दें. उन्हें एक शानदार रेस्तरां में ले जायें, उनकी पसंद की चीजें मंगवाएं, और उन्हें आपके लिए बहुत स्पेशल होने का फील करवायें. आप माँ के चेहरे पर एक अप्रतिम मुस्कान पायेंगे.

पसंदीदा फिल्म दिखाएं!

पुराने समय के लोगों को फिल्में देखना बहुत अच्छा लगता है. बेहतर होगा कि आप अपनी माँ को उनकी पंसदीदा फिल्म दिखाने थियेटर लेकर जायें. कोशिश करें कि उनके दौर की कोई क्लासिक, मातृत्व विषय वाली फिल्म चुनकर उसे दिखाने ले जायें. माँ को अच्छा महसूस होगा.

आउटडोर ट्रिप!

अगर आपकी माँ को घूमने-फिरने का शौक है, और काफी समय से वह कहीं बाहर नहीं गई हैं तो आप उनकी पसंद के अनुरूप 2-3 दिन का कार्यक्रम बिना उन्हें बताए बना लें, और एक दिन पहले उन्हें बताएं. यह सरप्राइज उन्हें अवश्य पसन्द आयेगा. महिलाओं को अमूमन हिल स्टेशन अथवा धार्मिक स्थल ज्यादा पसंद आते हैं. इसी आधार पर आप लोकेशन फाइनल कर सकते हैं.

उपहार!

गिफ्ट पाकर कौन प्रसन्न नहीं होगा. इसलिए मदर्स डे से दो दिन पहले ही मां की सर्वाधिक पसन्द वाली वस्तु बुक कर दें, जो मदर्स डे के दिन ही पहुंचे. जहाँ तक उपहार के चयन की बात है तो, आप परफ्यूम, रिस्ट वॉच, पर्स, आभूषण, बैंगल्स, म्यूजिक सिस्टम, कॉस्मेटिक बॉक्स आदि से कोई एक या दो वस्तु प्रेजेंट कर सकते हैं.

स्पा रिट्रीट!

इन दिनों महिलाओं में स्पा रिट्रीट का शौक तेजी से बढ़ रहा है. अगर माँ को वहां ले जाना संभव नहीं हो रहा है तो आप घर पर ही स्पा डे का आयोजन करवा सकते हैं. इसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. घर पर स्पा रिट्रीट एक अलग और सुखद अनुभव देने वाला साबित हो सकता है. कोशिश करें कि माँ को उनके अनुरूप स्फूर्तिदायक उपचार मिले.