शुक्रवार को मिस डीवा प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया लेकिन विकिपीडिया ने पहले ही इसके विजेता का नाम घोषित कर दिया था. जब उस समय इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम सर्च किया गया, तब विकिपीडिया पर नेहल चुडास्मा का नाम दिख रहा था. कलर्स इंफिनिटी चैनल पर इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण किया गया. इस प्रतियोगिता की विजेता भारत को मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में प्रेजेंट करेंगी. विकिपीडिया ने नेहल को पहले ही मिस डीवा प्रतियोगिता का विजेता घोषित कर दिया था जबकि उस वक्त तक इसके विनर का नाम घोषित नहीं किया गया था.
Nehal Chudasama crowned #MissUniverseIndia2018#India #MissDiva2018 #BreakingNews #Latest #MissUniverse2018
— Angelopedia (@AngelopediaNews) August 31, 2018
Final result at wikipedia #MissDiva2018 pic.twitter.com/ykwtIKzwG6
— FaysaL BukharI (@bukhari_faysal) August 31, 2018
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने इस प्रतियोगिता को होस्ट किया. लारा दत्ता, शिल्पा शेट्टी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों ने इस प्रतियोगिता को जज किया. इसके अलावा वहां पर कई डिज़ाइनर्स भी मौजूद थे.
इससे पहले इसी साल अनुकृति वास को मिस इंडिया चुना गया था. उस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही थी और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. 2018 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 19 साल की अनुकृति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.