महिलाओं से इन सवालों को न पूछने में ही है पुरुषों की भलाई, ऐसा करना पड़ सकता है भारी
महिलाओं के मन में क्या चल रहा है या वो क्या सोच रही है यह पता लगाना किसी भी इंसान के लिए बेहद मुश्किल है, इसलिए कहा जाता है कि महिलाओं को समझ पाना लगभग नामुमकिन है. महिलाओं को कब कौन सी बात अच्छी लग जाए और कौन सी बुरी, ये कहा नहीं जा सकता.
महिलाओं (Women) के मन में क्या चल रहा है या वो क्या सोच रही हैं यह पता लगाना किसी भी इंसान (Human Being) के लिए बेहद मुश्किल है, इसलिए कहा जाता है कि महिलाओं को समझ पाना लगभग नामुमकिन है. महिलाओं को कब कौन सी बात अच्छी लग जाए और कौन सी बुरी, ये कहा नहीं जा सकता. हालांकि उनके पास हर सवाल (Question) का जवाब तो मौजूद होता है, लेकिन कई ऐसे सवाल भी होते हैं जिनका जवाब देना महिलाओं को पसंद नहीं है. खासकर जब कोई पुरुष (man) महिला से ऐसे सवाल पूछ ले जो उस महिला को पसंद ही नहीं है तो फिर समझ लीजिए कि आफत ही आ गई.
ऐसे सवालों के आपको जवाब नहीं मिलेंगे और हो सकता है कि जिससे आपने सवाल पूछा है वो आपसे दोस्ती (Friendship) ही खत्म कर ले. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवाल जिन्हें महिलाओं से न पूछने में ही पुरुषों की भलाई है.
1- महिलाओं से न पूछे उनकी उम्र
आपकी उम्र कितनी है? यह एक ऐसा सवाल है जिसे सुनकर कई महिलाएं नाराज हो जाती है, इसका जवाब मिलना तो दूर की बात है. वैसे किसी भी महिला से उसकी उम्र पूछना तहजीब के खिलाफ माना जाता है. अगर आप किसी महिला से अपनी दोस्ती नहीं तोड़ना चाहते तो फिर उम्र को लेकर उनसे कभी सवाल न पूछें, क्योंकि ये सवाल किसी भी महिला को पसंद नहीं आता. यह भी पढ़ें: लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें
2- क्यों हैं आप अभी तक सिंगल?
अक्सर कई लोग लड़कियों और महिलाओं से यह सवाल पूछते है कि अभी तक आपने शादी क्यों नहीं की या फिर अब तक आप सिंगल क्यों हैं? खासकर वो महिलाएं इस सवाल से ज्यादा चिड़ जाती हैं, जिनकी उम्र 30 साल की हो और उनकी शादी नहीं हुई हो. ऐसे में अगर कोई पुरुष ऐसा सवाल पूछता है तो वो चिढ़ सकती है, इसलिए इस तरह के सवाल करने से बचें.
3- अतीत से जुड़ी कोई बात न करें
ज्यादातर पुरुष अपनी महिला साथी या दोस्त के अतीत को जानने में दिलचस्पी रखते हैं. ऐसे में कई बार वो महिलाओं से उसके अतीत को लेकर सवाल कर बैठते हैं, लेकिन यह एक ऐसा सवाल है जिसे सुनना महिलाओं को कतई पसंद नहीं है. अगर आपने किसी महिला से उसके अतीत को लेकर कोई सवाल किया तो हो सकता है कि उसके साथ आपके संबंधों में खटास आ जाए, जवाब तो मिलना दूर की बात है.
4- महिला को न गिनाएं उसकी कमियां
कई बार महिलाएं दूसरों की गलतियों और खामियों को ढूंढती हैं. ऐसे में अगर आपने कभी किसी महिला के सामने उसकी इन कमियों को गिनाने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि यह उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आए. हालांकि हर महिला की पुरुष साथी के बारे में अलग-अलग राय होती है, बावजूद इसके उसकी कमियों और खामियों को लेकर कोई सवाल न करें. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से शादीशुदा महिलाएं होती हैं दूसरे मर्दों की तरफ आकर्षित
5- तुम किसे देती हो ज्यादा अहमियत?
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से यह सवाल करते हैं कि वो अपने दोस्त या पति में से ज्यादा अहमियत किसे देती है तो फिर ऐसा करना आपको परेशानी में डाल सकता है. दरअसल इस तरह के सवाल का जवाब देना कोई भी महिला पसंद नहीं करती है. लेकिन यह सच है कि महिलाएं अपना ज्यादा समय अपने पार्टनर को देती हैं फिर अपने दोस्तों को. ऐसे में आपका यह सवाल उन्हें नाराज भी कर सकता है.