Meaning of Dreams: सपने में किसी पहाड़ी वादियों में नृत्य करती लड़की दिखे तो क्या समझें? जानें हिल स्टेशन पर दिखने वाले ऐसे कुछ रोचक सपनों पर स्वप्न शास्त्र की व्याख्या!
गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ हो रही हैं. अधिकांश लोग इस प्रचण्ड गर्मी से राहत पाने के लिए किसी ना किसी हिल स्टेशनों की सैर करने की योजनाएं बना रहे होंगे. ऐसे में सपनों में पहाड़ियां दिखना, पहाड़ियों पर मौज-मस्ती, बर्फाच्छादित पहाड़ियों की चढ़ाई, झरनों से अठखेलियां, पहाड़ियों पर उड़ते अथवा लुढ़कते हुए या फूलों से भरे बगीचों की सैर आदि के सपने आना स्वाभाविक है.
गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ हो रही हैं. अधिकांश लोग इस प्रचण्ड गर्मी से राहत पाने के लिए किसी ना किसी हिल स्टेशनों की सैर करने की योजनाएं बना रहे होंगे. ऐसे में सपनों में पहाड़ियां दिखना, पहाड़ियों पर मौज-मस्ती, बर्फाच्छादित पहाड़ियों की चढ़ाई, झरनों से अठखेलियां, पहाड़ियों पर उड़ते अथवा लुढ़कते हुए या फूलों से भरे बगीचों की सैर आदि के सपने आना स्वाभाविक है. अगर आपको भी ऐसे रोमांचक सपने आ रहे हैं, तो आपके मन में यह जानने की भी खूब उत्कण्ठा होगी कि आखिर ये सपने आपको क्यों आ रहे हैं? क्या संकेत हो सकते हैं इन सपनों के? अथवा पहाड़ियों के सपनों को लेकर स्वप्न शास्त्र की थ्योरी क्या कहती है? आइये जानने की कोशिश करते हैं.
सपने में पहाड़ की चढ़ाई करते हुए देखना!
पहाड़ियों पर चढ़ना बेहद रोमांचकारी होता है, अगर ये चीजें सपने में दिखे, तो यह आपके लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है. अगर इन दिनों आप किसी विशेष मिशन से जुड़े हैं तो उसकी सफलता अवश्यंभावी है. आपको शीघ्र ही तरक्की मिलने अथवा धन का कोई बड़ा स्त्रोत प्राप्त होने वाला है. पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें.
खुद को पर्वतारोहण करते हुए देखना
अगर आप सपने में खुद को पर्वतारोही के रूप में देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र इसे मिले जुले परिणामों की ओर इशारा करता है. हो सकता है आनेवाले दिनों में आपको किसी बड़ी चुनौतियों को स्वीकारना पड़े अथवा किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन यह इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि आप हर चुनौतियों अथवा मुसीबतों का हल स्वयं निकाल लेंगे.
सपने में खुद को पहाड़ के नीचे लुढ़कते हुए देखना
आप सपने में देखते हैं कि आप पहाड़ियों से नीचे उतर रहे होते हैं, तभी भूस्खलन होता है. आप पहाड़ियों पर तेजी से नीचे लुढ़कने लगते हैं और एक चट्टान पर फंस जाते हैं. तभी ऊपर से गिरी चट्टानों के बीच फंस जाते हैं और कोशिश करके भी निकल नहीं पाते. स्वप्न शास्त्र इसे शुभ स्वप्न नहीं मानता. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप जिस लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं, उस लक्ष्य में कोई गतिरोध आ सकता है. ऐसी स्थिति में आपको अपने लक्ष्य के प्रति ज्यादा मेहनत और प्रयास करना होगा. तभी आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे. यह भी पढ़ें :
सपने में नृत्य करती युवती दिखे तो!
सपने में हिल स्टेशन पर सैर करते हुए किसी पहाड़ी वादियों में कोई नृत्य करती लड़की दिखे तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाना चाहिए. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का एक संकेत यह भी हो सकता है कि निकट भविष्य में किसी से आपका वाद-विवाद हो सकता है. आपको सावधान रहने की जरूरत है. कोई व्यक्ति आपके साथ गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करता है तो आप पूरे संयम का परिचय देते हुए उससे प्यार से पेश आयें. विवाद बढ़ाना आपके लिए कष्टकारी हो सकता है.
सपने में ऊंची पहाड़ियों से गिरता झरना दिखे तो!
आप सपने में देखते हैं एक ऊंची पहाड़ी से गिरता झरना देखते हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आने वाले वक्त में आपके जीवन में कोई बड़ा सकारात्मक बदलाव आनेवाला है. अगर आप किसी वजह से तनाव अथवा किसी संकट से गुजर रहे हैं तो मान सकते हैं कि उपयुक्त तमाम तनाव अथवा कष्टों से आप शीघ्र ही उबरने वाले हैं.
सपने में किसी पहाड़ी तलहटी में जलता हुआ दीपक दिखे तो
सपने में किसी पहाड़ी की तलहटी में जलता दीपक दिखे तो ऐसे सपनों पर स्वप्न शास्त्र की व्याख्या में निर्दिष्ट है कि यह सपना आपके जीवन में कुछ विशेष लाभ का प्रतीक बनकर आपके सामने आया है. आपको या तो कहीं से बड़ी धनराशि प्राप्ति होने वाली है, अथवा आपकी कोई दो इच्छा पूरी होनेवाली है, जिसकी वर्तमान में आपको सख्त जरूरत है.