मार्च मास 2022 की शुरुआत महादेव के महापर्व महाशिवरात्रि व्रत से हो रही है. इसी माह फाल्गुनी बयार के साथ फाल्गुन मास प्रारंभ हो रहा है तो धूलिवंदन, फुलेरा दूज, आमलकी एकादशी. शीतला अष्टमी, पापमोचिनी एकादशी जैसे पुण्यदायी व्रत भी रखे जायेंगे. मार्च मास 2022 में ही हिंदू नववर्ष का शुभारंभ होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, रामकृष्ण जयंती, चैतन्य महाप्रभु जयंती आदि भी इसी माह आयोजित किये जानेवाले हैं. आइये जानें तिथिवार ये पर्व, व्रत एवं दिवस विशेष कब-कब पड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : Narmada Jayanti Wishes 2022: ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers और GIF Greetings के जरिए भेजकर दें बधाई
मार्च 2022 के सिलसिलेवार व्रत, पर्व एवं दिवस विशेष
01 मार्च, (मंगलवार) मासिक शिवरात्रि (महाशिवरात्रि)
02 मार्च, (बुधवार) फाल्गुन अमावस्या, दर्श अमावस्या
03 मार्च (गुरुवार)
04 मार्च (शुक्रवार) फुलेरा दूज, श्रीरामकृष्ण जयंती
06 मार्च (रविवार) विनायक चतुर्थी,
08 (मंगलवार) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
10 (गुरुवार) होलाष्टक, रोहिणी व्रत, दुर्गाष्टमी व्रत
14 मार्च, (सोमवार) आमलकी एकादशी, गोविंद द्वाद्वशी
15 मार्च, (मंगलवार) मीन संक्रांति भौम प्रदोष, मौन संक्रांति, उपभोक्ता दिवस
17 मार्च, (गुरुवार) होलिका दहन, हुताशनी पूर्णिमा
17 (गुरुवार) सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, होलाष्टक समाप्त, होलिका दहन,
18 (शुक्रवार) पूर्णिमा, होली, चैतन्य महाप्रभु जयंती, सत्य व्रत
19 मार्च (शनिवार), वसंतोत्सवारंभ, गणगौर व्रत प्रारंभ
20 मार्च (रविवार) तुकाराम बीज
21 मार्च, (सोमवार) संकष्टी चतुर्थी, शिवाजी जयंती
22 मार्च (मंगलवार) रंगपंचमी, हिन्दू नव वर्ष
25 (शुक्रवार) शीतला अष्टमी, कालाष्टमी
28 मार्च, (सोमवार) पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च, (मंगलवार) प्रदोष व्रत (कृष्णपक्ष)
30 (बुधवार) मास शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी
30 मार्च, (बुधवार) मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी