Makar Sankranti 2022: इस मकर संक्रांति पर सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए ये कार्य करें, लेकिन इन कार्यों से बचें!
मकर संक्रांति 2022 (Photo Credits: File Image)

Makar Sankranti 2022: विभिन्न पंचांगों के अनुसार इस वर्ष कुछ लोग 14 जनवरी को मकरसंक्रान्ति मनाएंगे तो कुछ लोग 15 जनवरी को. मकर संक्रान्ति के अवसर पर परंपरागत तरीके से भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं अर्घ्य देने का विधान है. इस दिन स्नान, ध्यान और विभिन्न वस्तुओं के दान की परंपरा है. मान्यता है कि सूर्यदेव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं, और उनकी कृपा से घर धन-धान्य से भर जाता है. सुख-समृद्धि तथा हर कार्यों में सफलता और कीर्ति मिलती है. लेकिन इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं, जिन्हें करने से अतिरिक्त पुण्यों की प्राप्ति होती है, जबकि कुछ ऐसे कार्य हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. वरना अर्जित किया हुआ पुण्य भी अधूरा रह जाता है. आइये जानें मकर संक्रान्ति के दिन किन कार्य को करना चाहिए औऱ किन्हें नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2022: इस बार 3 ग्रह बना रहे हैं मकर संक्रान्ति को खास! जानें कब है मकर संक्रान्ति 14 या 15 जनवरी को? क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य?

ये कार्य करें.

* गंगाजल मिले पानी से स्नान करें

सनातन धर्म में मकर संक्रान्ति के दिन गंगा स्नान कर सूर्यदेव की पूजा का विशेष महात्म्य बताया गया है. लेकिन अगर गंगा अथवा कोई पावन नदी उपलब्ध नहीं है तो घर में स्नान करते समय पानी में कुछ बूंदे गंगाजल की मिला कर स्नान करने से भी गंगा स्नान का पुण्य भी प्राप्त होता है.

* तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य दें

मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य देव की पूजा उन्हें अर्घ्य देकर करना चाहिए, लेकिन इसके लिए तांबे के लोटे का ही इस्तेमाल करना श्रेयस्कर होता है. तांबे के लोटे में अक्षत, लाल फूल और एक सिक्का डालकर ही अर्घ्य करना चाहिए.

* खिचड़ी खाने से आरोग्यता मिलती है

मकर संक्रान्ति पर उड़द दाल एवं मौसमी सब्जियों की खिचड़ी खाने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर आरोग्य रहता है.

* घर पर सूर्यदेव की तांबे की प्रतिमा लगाएं

मकर संक्रान्ति के दिन घर के उस स्थान पर तांबा निर्मित सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित करें, जहां परिवार के सदस्य दिन में किसी एक समय एक साथ बैठते हैं. ऐसा करने से परिवार के उन सभी सदस्यों पर सूर्य देव की कृपा रहती है. वे स्वस्थ एवं प्रसन्न रहते हैं.

* तरक्की के लिए स्थापित करें सूर्य देव की प्रतिमा

घर अथवा ऑफिस में जिस स्थान पर आप तरक्की अथवा विकास चाहते हैं, उस स्थान पर मकर संक्रान्ति के दिन तांबे की प्रतिमा स्थापित कर उसकी पूजा करें. शीघ्र लाभ होगा.

* व्यर्थ खर्च से बचने के लिए ऐसा करें

अगर आपकी आय नहीं बढ़ रही है, या सारा पैसा बीमारियों में खर्च हो रहे हैं तो घर के उत्तर दिशा में भगवान सूर्य की तांबे की प्रतिमा लगाएं, अथवा सूर्य देव की प्रतिमा अपनी तिजोरी के पास रखकर प्रतिदिन पूजा करें.

* तिल का इस्तेमाल करें

मकर संक्रान्ति के दिन तिल मिला पानी पीयें, तिल का लड्डू खाएं एवं तिल का उबटन लगायें, इससे सूर्यदेव प्रसन्न होकर आरोग्यता का आशीर्वाद देते हैं.

मकर संक्रांति पर ये कार्य न करें

* मकर संक्रान्ति के दिन लहसुन, प्याज, शराब. मांस अथवा किसी तामसिक पदार्थों का सेवन करना चाहिए.

* मकर संक्रांति के दिन स्नान, सूर्योपासना एवं दान देने से पूर्व भोजन नहीं ग्रहण करना चाहिए.

* मकर संक्रान्ति के दिन घर आये भिखारी को खाली हाथ ना लौटायें. उन्हें अन्न, तिल का लड्डू, वस्त्र अथवा पैसों आदि से मदद कर पुण्य अर्जित करें

* मकर संक्रान्ति के दिन किसी भी स्त्री अथवा वृद्ध व्यक्ति पर गुस्सा नहीं करें.

* मकर संक्रान्ति के दिन प्रकृति की पूजा की जाती है, इसलिए इस दिन फसल की कटाई नहीं करनी चाहिए.