Lucky Fruits for New Year 2024: संतरा, कीनू, अंगूर.. आपके नये साल के लिए समृद्धशाली और सकारात्मक साबित हो सकते हैं! जानें क्या कहते हैं फेंगशुई के सिद्धांत?

फेंगशुई के नियमों के अनुसार माना जाता है कि नये साल 2024 के जश्न में कुछ फलों को शामिल करने से सौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इन फलों को घर के प्रमुख हिस्सों में रखने अथवा सजावट के रूप में शामिल करना प्रत्येक फल से जुड़े प्रतीकात्मक अर्थ को बढ़ा सकता है.

Fruits

फेंगशुई के नियमों के अनुसार माना जाता है कि नये साल 2024 के जश्न में कुछ फलों को शामिल करने से सौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इन फलों को घर के प्रमुख हिस्सों में रखने अथवा सजावट के रूप में शामिल करना प्रत्येक फल से जुड़े प्रतीकात्मक अर्थ को बढ़ा सकता है.

नव वर्ष 2024 के स्वागत और सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दुनिया के हर देश के लोग आगामी नये साल 2024 को खुशनुमा और भाग्यशाली बनाने के लिए कुछ न कुछ नये संकल्प ले रहे हैं तो कोई तरह-तरह के यत्न कर रहा है. इसी कड़ी में चीन में बहु प्रचलित फेंगशुई के सिद्धांतों के अनुसार कुछ ऐसे रसीले फल हैं, जिसे नये वर्ष के द्योतक रूप में देखा और माना जाता है. जिनमें संतरा और कीनू अपने जीवंत रंगों एवं गोलाकार के साथ धन और प्रचुरता का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं पोमेलोस को समृद्धि एवं जुड़ाव के रूप में देखा जाता है. आइये जानते हैं, फेंगशुई के सिद्धांतों के अनुसार ये पांच फल किस तरह से आगामी नववर्ष 2024 के लिए शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक साबित हो सकते हैं.

संतरे (Orange)

चीन की संस्कृति में संतरा धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. संतरे का नारंगी रंग सोने से संबद्ध माना जाता है, और उनका गोला आकार पूर्णता और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में देखा और माना जाता है. इसलिए नववर्ष पर घर में संतरा लाना घर में सकारात्मक ऊर्जा के आगमन का प्रतीक माना जाता है

कीनू (Tangerine)

संतरे के समान ही दिखने और स्वाद वाला कीनू फल भी चीनी परंपरा में बहुत शुभ एवं मंगलकारी माना जाता है. चीनी भाषा में इस फल के नाम को ‘भाग्य’ और ‘धन’ का स्वरूप माना जाता है, जो उन्हें नए साल के जश्न के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है.

पोमेलो (Pomelo)

पोमेलो यानी चकोतरा जो वस्तुतः नींबू की प्रजाति का फल को चीनी परंपरा में अत्यधिक खुशहाली और समृद्धि से जोड़ा जाता है. इसका बड़ा-सा आकार अपने आप में प्रचुरता का प्रतीक माना जाता है, और चीन के लोग इस फल को घर में सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा के रूप में देखते हैं.

अंगूर (Grape)

पश्चिमी संस्कृतियों में अंगूर को नये साल की पूर्व संध्या के साथ जोड़कर देखा जाता है. फेंगशुई के नियमों के अनुसार इस रसीले फल को सौभाग्य, समृद्धि और प्रचुरता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. चीन के बहुतायत हिस्सों में नववर्ष की पूर्व रात्रि को नववर्ष के स्वागतार्थ 12 अंगूर खाने की परंपरा निभाई जाती है. यह परंपरा दर्शाता है कि नया साल अंगूर की तरह सौभाग्य एवं प्रचुरता का प्रतीक साबित होगा.

आड़ू (peach)

फेंगशुई के सिद्धांतों के अनुसार आड़ू दीर्घायु एवं अमरता का प्रतीक होता है. चीन के लोग आड़ू को स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन के रूप में मानकर नववर्ष के दिन इसे घर लाते हैं, ताकि उनका घर-परिवार आड़ू का प्रतीक साबित हो.

इस तरह चीन के प्रचलित फेंगशुई सिद्धांतों में उपरोक्त पांचों फल नववर्ष के लिए शुभकारी और खुशहाली के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.

Share Now

\