List of Dry Days of 2020 in India: इन तारीखों पर नहीं होगी शराब की बिक्री, देखें साल 2020 में पड़ने वाले ड्राई डे की पूरी लिस्ट

भारत में कुछ खास दिनों पर ड्राई डे होता है और तब शराब की बिक्री नहीं होती है. देशभर में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान ड्राई डे होता है. इसके अलावा चुनाव के दौरान भी शराब की बिक्री पर पाबंदी होती है. देखें साल 2020 में आने वाले ड्राई डे की पूरी लिस्ट

ड्राई डे 2020 लिस्ट (Photo Credits: Zindagi Na Milegi Dobara Movie Stills)

List of Dry Days of 2020 in India: साल 2020 (Year 2020) के साथ एक नए दशक की शुरुआत भी हो गई है और हर साल की तरह इस नए साल में भी कई सारे त्योहार मनाए जाने हैं. हालांकि किसी खास अवसर या उत्सव पर अधिकांश लोग शराब पीकर उसका लुत्फ उठाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ड्राई डे (Dry Day) होने की वजह से वो चाहकर भी शराब नहीं पी पाते हैं. आधुनिकता के इस दौर में ज्यादातर लोग अपनी खुशी या त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए एल्कोहल का सहारा लेते हैं, लेकिन उनका मूड तब खराब हो जाता है जब उस दिन ड्राई डे होता है और उन्हें पहले से इसकी खबर नहीं होती है. साल 2020 में एल्कोहल (Alcohol) न मिलने के कारण आपके जश्न का रंग फीका न पड़ जाए, इसलिए आपको ड्राई डे की तारीखों (Dry Day Dates In Year 2020) के बारे में पहले से पता होना चाहिए.

विकिपीडिया के अनुसार, कुछ खास दिनों पर ड्राई डे होता है और तब शराब की बिक्री नहीं होती है. देशभर में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान ड्राई डे होता है. इसके अलावा चुनाव के दौरान भी शराब की बिक्री पर पाबंदी होती है. साल 2020 में कब-कब ड्राई डे है यानि किन-किन तारीखों पर शराब नहीं मिलेगी, इसकी जानकारी देने के लिए हम लेकर आए हैं साल 2020 में पड़ने वाले ड्राई की पूरी लिस्ट (Dry Day Calendar of Year 2020).

जनवरी 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
15 जनवरी 2020 बुधवार मकर संक्रांति
26 जनवरी 2020 रविवार गणतंत्र दिवस
30 जनवरी 2020 गुरुवार महात्मा गांधी पुण्यतिथि

फरवरी 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
18 फरवरी 2020 मंगलवार स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
19 फरवरी 2020 बुधवार छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
21 फरवरी 2020 शुक्रवार महाशिवरात्रि

मार्च 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
10 मार्च 2020 मंगलवार होली

यह भी पढ़ें: New Year 2020 Festivals And Holidays: साल 2020 में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार, देखें नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अप्रैल 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
2 अप्रैल 2020 गुरुवार राम नवमी
6 अप्रैल 2020 सोमवार महावीर जयंती
10 अप्रैल 2020 शुक्रवार गुड फ्राइडे

मई 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
1 मई 2020 शुक्रवार महाराष्ट्र दिवस (सिर्फ महाराष्ट्र)
7 मई 2020 गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा
24 मई 2020 रविवार ईद-उल-फित्र

जून 2020- नो ड्राई डे 

जुलाई 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
1 जुलाई 2020 बुधवार आषाढ़ी एकादशी
30-31 जुलाई 2020 गुरुवार-शुक्रवार ईद-अल-अधा

अगस्त 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
11 अगस्त 2020 मंगलवार कृष्ण जन्माष्टमी
15 अगस्त 2020 शनिवार स्वतंत्रता दिवस
22 अगस्त 2020 शनिवार गणेश चतुर्थी
29 अगस्त 2020 शनिवार मुहर्रम

सितंबर 2020- नो ड्राई डे

अक्टूबर 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
2 अक्टूबर 2020 शुक्रवार गांधी जयंती
25 अक्टूबर 2020 रविवार दशहरा
31 अक्टूबर 2020 शनिवार वाल्मिकि जयंती

यह भी पढ़ें: Lala Ramswaroop Calendar 2020 For Free PDF Download: नए साल में पड़ने वाले व्रत, त्योहार और छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट, फ्री में डाउनलोड करें लाला रामस्वरुप कैलेंडर 2020

नवंबर 2020

तारीख दिन त्योहार/ ड्राई डे
25 नवंबर 2020 बुधवार कार्तिक एकादशी
30 नवंबर 2020 सोमवार गुरु नानक जयंती

दिसंबर 2020- नो ड्राई डे 

गौरतलब है कि जनवरी 2020 में 3, फरवरी में 3 और मार्च में एक दिन ड्राई डे है, जबकि अप्रैल में 3 मई में 2 ड्राई डे है, लेकिन अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो मई (1 मई 2020) में आपके लिए 3 दिन ड्राई डे रहेगा. जून महीना आपको खुश कर सकता है, क्योंकि इस महीने एक भी ड्राई डे नहीं है. साल 2020 के जुलाई महीने में 3, अगस्त में 4, अक्टूबर में 3 और नवंबर में 2 ड्राई डे पड़ रहे हैं. हालांकि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कोई ड्राई डे नहीं है. इस तरह से साल के तीन महीने जुलाई, सितंबर और दिसंबर में कोई ड्राई डे नहीं होगा.

Share Now

\